भारत का फाइनल में कब और किस टीम से होगा मुकाबला…मिलेगा नया वर्ल्ड चैंपियन

भारत का फाइनल में कब और किस टीम से होगा मुकाबला…मिलेगा नया वर्ल्ड चैंपियन


Last Updated:

India vs South Africa women world cup final: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा. भारत ने सेमीफाइनल में सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया. इस बार नया विश्व कप चैंपियन मिलेगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका में से किसी भी टीम ने अभी तक विश्व कप ट्रॉफी नहीं जीती है.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को फाइनल खेला जाएगा.

नई दिल्ली. भारत ने सबसे बड़ा रन चेज कर महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में पहाड़नुमा लक्ष्य का हासिल कर रिकॉर्ड बना दिया. भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी. टीम इंडिया 2005 और 2017 के बाद तीसरी बार फाइनल में पहुंची है जहां उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा.

भारतीय महिला टीम ने 339 रन का पहाड़नुमा टारगेज चेज किया जो महिला वनडे विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज है.जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद 127 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर की 89 रन की पारी के दम पर भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की.फाइनल में जीते कोई भी टीम, इतिहास बनना तय है. दोनों टीमें पहली बार चैंपियन बनेंगी. भारत दो बार का उप विजेता है जबकि दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में पहुंचा है. महिला विश्व कप फाइनल कब और कहां खेला जाएगा? आइए हम आपको बताते हैं.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को फाइनल खेला जाएगा.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला विश्व कप फाइनल 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम इसी ग्राउंड पर सेमीफाइनल जीत चुकी है.ऐसे में टीम इंडिया फाइनल में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ जाएगी. अजेय ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा जबकि टॉस आधे घंटे पहले 2:30 बजे होगा.

25 साल बाद मिलेगा नया विश्व चैंपियन
महिला वनडे विश्व कप में 25 साल बाद नया विश्व चैंपियन मिलेगा. इससे पहले वर्ल्ड कप 2000 में ऐसा हुआ था, जब न्यूजीलैंड ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली और इकलौती बार खिताब जीता था. उससे पहले और उसके बाद भी सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने ही सारे खिताब जीते थे. इस तरह वर्ल्ड क्रिकेट को चौथी चैंपियन टीम मिलने वाली है.

भारत- दक्षिण अफ्रीका रोड टू फाइनल
भारत ने ग्रुप स्टेज में 7 मैच खेले जिसमें से उसे 3 में हार मिली जबकि एक मुकाबले में उसे अंक बांटने पड़े. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप स्टेज पर 7 में से 5 मैच जीते जबकि दो में उसे हार मिली. लीग स्तर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत को हरा चुकी है.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

भारत का फाइनल में कब और किस टीम से होगा मुकाबला…मिलेगा नया वर्ल्ड चैंपियन



Source link