Last Updated:
Delhi Vehicle Repair Parts Service: दिल्ली के Karol Bagh, Kotla Market, Lajpat Nagar और Laxmi Nagar बाजार में सस्ते दामों पर गाड़ी के बॉडी पार्ट्स, सर्विसिंग और मेकओवर की सुविधा मिलती है. यहां गाड़ियों की रिपेयरिंग कराने वालों की भीड़ लगी रहती है.
अगर आपकी गाड़ी 2 से 3 साल पुरानी हो चुकी है और आप चाहते हैं कि उसे दोबारा नया जैसा करना, लेकिन सर्विस सेंटर पर आपसे इसके लिए हजारों रुपए मांगे जा रहे हैं, तो परेशान ना हों. क्योंकि हम आपको बताएंगे दिल्ली में कौन से ऐसे बेस्ट चार पहिया और दो पहिया रिपेयरिंग मार्केट हैं. जहां पर आपको आपकी बाइक, स्कूटी और कार का हर एक बॉडी पार्ट मिलेगा और गाड़ी को नया लुक देने लग जाएगी.

सबसे पहले दो पहिया और चार पहिया वाहन के मेकओवर, रिपेयरिंग और सर्विसिंग के लिए दिल्ली का सबसे बेस्ट मार्केट माना जाता है करोल बाग यहां पर आपको आपकी गाड़ी के जो बॉडी पार्ट्स सर्विस सेंटर पर हजार रुपए पर मिलेंगे. वह यहां सिर्फ 50 रुपए से लेकर 200 रुपए के अंदर मिल जाते हैं. यहां पर गाड़ी की सर्विसिंग कराना भी बेहद सस्ता है. इस मार्केट में कोई ऐसी गाड़ी नहीं है, जिसका बॉडी पार्ट उपलब्ध न हो.

अगर आपकी गाड़ी का कोई पार्ट टूट गया है और आप उसे सस्ते में बदलवाना चाहते हैं, तो उसके लिए मयूर विहार के पास स्थित कोटला मार्केट भी बेस्ट है. यहां पर सिर्फ 250 में दो पहिया वाहन की सर्विसिंग हो जाती है. स्कूटी बाइक और चार पहिया वाहन का बॉडी पार्ट आपको 500 के अंदर ही मिल जाएगा. तो और इंजन ऑयल भी आप कितना ही महंगा क्यों ना हो, उसे भी सस्ता में ही डाला जाता है. और तो और लेबर चार्ज जो बाहर के मार्केट में महंगा होता है वो लेबर चार्ज भी यहां पर बेहद सस्ता होता है.

करोल बाग और कोटला मार्केट के अलावा दिल्ली में लाजपत नगर बाजार में भी आप जा सकते हैं. क्योंकि लाजपत नगर बाजार भी दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन के मेकओवर के लिए जाना जाता है. यहां पर भी गाड़ियों की सर्विसिंग सस्ती है. गाड़ियों को नया लुक दे सकते हैं और तो और आप अपनी गाड़ी को अपने मन मुताबिक सजवा भी सकते हैं. यहां पर भी सब कुछ बेहद सस्ता है.

यही नहीं, दिल्ली में मौजूद लक्ष्मी नगर बाजार भी गाड़ियों के मेकओवर के लिए जानी जाता है. इस मार्केट में आप गाड़ी के टायर बदलवाने से लेकर गाड़ी के अलग-अलग बॉडी पार्ट्स बदलवा सकते हैं. गाड़ी को पूरी तरह से मॉडिफाई करवा सकते हैं और गाड़ी को एकदम नया लुक दे सकते हैं. यहां पर भी सब कुछ करवाना बेहद सस्ता है. मात्र हजार रुपए के अंदर आप अपनी गाड़ी का मेकओवर करवा सकते हैं.