अकेले लड़ते रहे अभिषेक, टीम इंडिया ने किया सरेंडर, साथ न दे सका कोई बल्लेबाज

अकेले लड़ते रहे अभिषेक, टीम इंडिया ने किया सरेंडर, साथ न दे सका कोई बल्लेबाज


Last Updated:

Abhishek Sharma Fifty: अभिषेक शर्मा केवल टी20 फॉर्मेट में ही भारत के लिए खेलते हैं. आज वो मेलबर्न टी20 में ओपनिंग करने आए लेकिन उन्‍हें दूसरे छोर से किसी बल्‍लेबाज का साथ नहीं मिला. केवल हर्षित राणा ने नंबर-7 पर बल्‍लेबाजी करते हुए 35 रन की पारी खेली.

भारत की हालत कंगारुओं ने पलती कर दी.

मेलबर्न क्रिकेट गाउंड पर खेले जा रहे टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्‍लेबाज अभिषेक शर्मा के बल्‍ले ने जमकर कहर बरपाया. अभिषेक ने 183 की स्‍ट्राइकरेट से रन बनाते हुए 37 गेंदों पर 68 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्‍ले से आठ चौके और दो छक्‍के आए. वो अंत तक एक छोर पर डटकर खड़े रहे. किसी और बल्‍लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया. भारत की टीम 19वें ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई. अभिषेक 9वें विकेट के रूप में एलबीडब्‍लू आउट हुए.

संजू-गिल ने नहीं दिया साथ
मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम को तीसरे ओवर में झटका लगा. शुभमन गिल महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उस समय तक भारत के खाते में सिर्फ 20 ही रन जुड़े थे. अगले ओवर में भारत को संजू सैमसन (2) के रूप में एक और झटका लग गया.  सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे अभिषेक शर्मा एक छोर पर टिके रहे, लेकिन दूसरे छोर पर कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पा रहा था. पांचवें ओवर में टीम इंडिया ने कप्तान सूर्यकुमार यादव (1) और तिलक वर्मा (0) का विकेट भी गंवा दिया.

हर्षित ने निभाया अभिषेक का साथ
भारतीय टीम 49 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से अभिषेक शर्मा ने हर्षित राणा के साथ 47 गेंदों में 56 रन जोड़ते हुए टीम को संभालने की कोशिश की. हर्षित 33 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी में 1 छक्का और 3 चौके शामिल रहे. वहीं, अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में 2 छक्कों और 8 चौकों के साथ 68 रन की पारी खेली. इनके अलावा, कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सका.

ऑस्‍ट्रेलिया का शानदार रिकॉर्ड
मिचेल मार्श ने बतौर टी20 कप्तान 19वीं बार टॉस जीता है. रोचक बात यह है कि हर बार उन्होंने पहले गेंदबाजी ही पसंद की है. वह इस मैच में अगर 4 रन बना लेते हैं, तो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2 हजार रन का आंकड़ा छू लेंगे. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम पांच मुकाबलों की सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगी. सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 आंकड़ों को देखें, तो पिछले 33 मुकाबलों में भारत ने 20 मैच अपने नाम किए, जबकि 11 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा. शेष 2 मैच बेनतीजा रहे.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

अकेले लड़ते रहे अभिषेक, टीम इंडिया ने किया सरेंडर, साथ न दे सका कोई बल्लेबाज



Source link