अब वैभव सूर्यवंशी तोड़ेंगे नकवी की अकड़! 14 नवंबर को फिर भारत-पाक भिड़ंत

अब वैभव सूर्यवंशी तोड़ेंगे नकवी की अकड़! 14 नवंबर को फिर भारत-पाक भिड़ंत


Last Updated:

Asia Cup Rising Stars Championship: एशिया कप राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप 14 नवंबर से दोहा में शुरू होगी, 16 नवंबर को भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. मोहसिन नकवी ACC के मुखिया हैं. अफगानिस्तान डिफेंडिंग चैंपियन है.

भारत और पाकिस्‍तान की ए टीम का आमना-सामना होगा.

नई दिल्‍ली. ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी की ओछी हरकतों की वजह से एशिया कप विवाद अभी सुलझा भी नहीं है कि एक बार फिर भारत और पाकिस्‍तान का मुकाबला होने जा रहा है. 16 नवंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी और वो भी टी20 फॉर्मेट में. यह मुकाबला कतर की राजधानी दोहा में खेला जाएगा, जहां एशिया कप राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप की शुरुआत 14 नवंबर से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट का आयोजन एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC ही कराती है, जिसके मुखिया इस वक्‍त मोहसिन नकवी हैं. इस बार एशिया कप राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप में वैभव सूर्यवंशी का खेलना तय माना जा रहा है. बीसीसीआई जल्‍द ही पूरी टीम की आधिकारिक घोषणा कर सकती है. अब देखना होगा कि इस बार भारत और पाकिस्‍तान की टीमों के बीच हैंडशेक होता है या नहीं.

क्‍या है एशिया कप राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप?
यह टूर्नामेंट एशिया कप का डेवलपमेंट वर्जन है, जिसमें सीनियर टीमों की जगह ए टीमों को मौका दिया जा रहा है. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान अपने-अपने ए स्क्वाड भेजेंगे, जबकि ओमान, यूएई और हांगकांग अपनी सीनियर टीमों के साथ मैदान में उतरते हैं. टूर्नामेंट का आयोजन 14 से 23 नवंबर तक चलेगा और इसमें कुल 15 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे.

16 नवंबर को भारत-पाकिस्‍तान मैच
सबसे दिलचस्‍प बात यह है कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. दोनों टीमों के साथ इस ग्रुप में ओमान और यूएई की टीमें भी शामिल हैं. यानी ग्रुप स्‍टेज में ही चिर-प्रतिद्वंद्वियों की भिड़ंत तय है और अगर किस्मत ने साथ दिया तो फाइनल में दोनों टीमों के बीच दोबारा भी मुकाबला देखने को मिल सकता है. टूर्नामेंट के फॉर्मेट में इस बार सुपर-फोर स्‍टेज को हटा दिया गया है. ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सीधे सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और वहीं से 23 नवंबर को होने वाले फाइनल तक का सफर तय होगा.

अफगानिस्‍तान है डिफेंडिंग चैंपियन
इस टूर्नामेंट में अफगानिस्‍तान डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतर रहा है. पिछले साल अक्टूबर में ओमान के अल अमेरात स्‍टेडियम में खेले गए फाइनल में अफगान ए टीम ने श्रीलंका ए को हराया था. इससे पहले अफगानिस्‍तान ने सेमीफाइनल में इंडिया ए को मात दी थी. उस भारतीय टीम में तिलक वर्मा की कप्‍तानी में अभिषेक शर्मा, राहुल चाहर, प्रभसिमरन सिंह, साई किशोर और अंशुल कम्‍बोज जैसे युवा खिलाड़ी शामिल थे.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

अब वैभव सूर्यवंशी तोड़ेंगे नकवी की अकड़! 14 नवंबर को फिर भारत-पाक भिड़ंत



Source link