नीमच शहर में एक कॉलेज छात्र को किलेश्वर मंदिर के बाहर सरेराह पीटा गया। आरोपियों ने मारपीट का वीडियो बनाकर छात्र को ब्लैकमेल किया और पचास हजार रुपए वसूल लिए। और अधिक पैसे न देने पर वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं गईं। रविवार को इस मामले
.
यह घटना बघाना थाना क्षेत्र की रामअवतार कॉलोनी स्थित किलेश्वर मंदिर के बाहर 2 अप्रैल 2025 को हुई। छात्र परीक्षा के लिए कॉलेज जा रहा था और रास्ते में मंदिर में दर्शन करने गया था। मंदिर के गेट पर एक लड़की से बातचीत के दौरान आरोपी समीर पठान अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा।
पीड़ित आरोपी को पहले से जानता था
छात्र के अनुसार, वह समीर को पहले से जानता था। समीर ने आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। जब छात्र ने इसका कारण पूछा और मना किया, तो समीर ने उसे थप्पड़ों से पीटा। उसके साथी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया।
मारपीट के दौरान समीर और उसके साथी ने पीड़ित को धमकी दी कि यदि उसने दोबारा उस लड़की से बात की तो उसे जान से मार देंगे। इस धमकी से डरकर छात्र ने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।
हिंदू संगठनों से मांगी मदद
बाद में, पीड़ित के जीजा ने वॉट्सऐप पर मारपीट का वही वीडियो देखा। उन्होंने अपने साले से घटना के बारे में पूछा और हिंदू संगठनों से मदद मांगी। इसके बाद छात्र ने हिम्मत जुटाकर अपने जीजा और हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों को पूरी बात बताई।
हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने रविवार शाम को थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया और समीर पठान और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज कराया।

भाजपा नेता रोशन वर्मा ने बताया कि आरोपियों ने मारपीट के साथ ही छात्र से ब्लैकमेलिंग कर करीब 50,000 रुपए की राशि भी वसूली। अधिक राशि न देने पर उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए गए।