भोपाल में एमपी नगर में विशाल मेगा मार्ट के पास आग लग गई।
भोपाल के एमपी नगर में विशाल मेगा मार्ट के पास एक बिजली के खंबे में अचानक आग लग गई। आग तेजी से भड़की। इससे बिजली के तार टूटकर सड़कों पर गिर गए। रविवार होने के चलते मॉल में लोगों का आना-जाना लगा हुआ है। आग लगने के बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया।
.
सूचना मिलते ही बिजलीकर्मी और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची। दमकलों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। बिजली विभाग सप्लाई बंद कर दी गई है।
आग के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया।

बिजली के तार आपस में टकराकर टूटकर गिरे हैं।
खबर लगातार अपडेट कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें
भोपाल के शाहजहानी पार्क के बायो गैस प्लांट में आग, आसमान में उठे धुएं के गुब्बार

भोपाल के शाहजहानी पार्क में स्थित बायो गैस के बंद प्लांट में रविवार को भीषण आग लग गई। आसमान में धुएं के गुब्बार उठ गए। धुआं कई किलोमीटर तक दिखाई दिया। पुल बोगदा और फतेहगढ़ से करीब एक दर्जन दमकलें मौके पर पहुंची थीं। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पढ़ें पूरी खबर