Delhi Capitals to wear Thank You COVID Warriors tribute jersey during IPL 2020| Delhi Capitals की जर्सी कोरोना वॉरियर्स को होगी समर्पित, जर्सी पर लिखा होगा ये संदेश

Delhi Capitals to wear Thank You COVID Warriors tribute jersey during IPL 2020| Delhi Capitals की जर्सी कोरोना वॉरियर्स को होगी समर्पित, जर्सी पर लिखा होगा ये संदेश


नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) की टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने कहा है कि वो यूएई में टूर्नामेंट के दौरान जो जर्सी पहनेंगे उस पर ‘थैंक्यू कोविड वॉरियर्स’ (Thank You COVID Warriors) लिखा होगा जो कोरोना वायरस महामारी के बीच काम पर डटे कोरोना योद्धाओं के जज्बे को उनका सलाम होगा. आईपीएल की शुरुआत आज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच पहले मैच से होगी.

यह भी पढ़ें- क्रिकेट फैंस का टूटा दिल, इस वजह से IPL 2020 में एंकरिंग नहीं करेंगी मयंती लैंगर

दिल्ली टीम ने एक बयान में कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स की आधिकारिक मैच जर्सी पर ‘थैंक्यू कोविड वॉरियर्स’ लिखा होगा और पूरे सीजन में टीम यही जर्सी पहनेगी.’ दिल्ली कैपिटल्स के सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, स्पिनर अमित मिश्रा और सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने वर्चुअल मीट में कुछ कोरोना योद्धाओं से बात भी की जिनमें डॉक्टर और पुलिस अधिकारी शामिल थे.

इशांत ने प्रेस रिलीज में कहा, ‘सभी सफाईकर्मियों, डॉक्टर्स, सुरक्षाबलों, रक्तदान करने वालों, समाजसेवियों, डॉक्टरों और उनके परिवारों को यह मानवता की सेवा के लिए हमारा सलाम है.’ अमित मिश्रा ने कहा, ‘इन कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद देने के लिए शब्द काफी नहीं है. आप सभी को हमारा सलाम. आपके काम प्रेरित करते रहेंगे.’

मोहम्मद कैफ ने कहा, ‘जिंदगी की इस लड़ाई में दूसरों को खुद से आगे रखने के लिये बड़ा जज्बा और निस्वार्थ भाव चाहिए होता है. दुनिया को बेहतर बनाने के लिए मैं आप सभी को सलाम करता हूं.’
(इनपुट-भाषा)





Source link