IPS Story : नेता जी से भिड़ गए SP साहब…काटा पूर्व विधायक का चालान, जानें कौन हैं IPS आदित्य मिश्र

IPS Story : नेता जी से भिड़ गए SP साहब…काटा पूर्व विधायक का चालान, जानें कौन हैं IPS आदित्य मिश्र


Last Updated:

IPS Story: आईपीएस आदित्य मिश्र ने पिछले दिनों पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे का चालान काट दिया. विधायक बिना हेलमेट के बाईक चला रहे थे.

IPS Story: आईपीएस आदित्यमिश्र 2018 बैच के पुलिस अधिकारी हैं.

IPS Story: मंत्री-विधायक के सामने अक्सर आईएएस-आईपीएस सेल्यूट मारते नजर आते हैं. लेकिन कुछ अधिकारी बिना किसी दबाव के काम करके मिसाल कायम कर देते हैं. ऐसे ही एक एसपी आजकल सुर्खियों में. ये मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के एसपी आदित्य मिश्र हैं. शनिवार को उन्होंने पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे की बाईक रोक ली. विधायक ने हेलमेट नहीं पहना था. एसपी और पूर्व विधायक में बहस हुई. लेकिन एसपी ने छोड़ने की बजाए 2300 रुपये का चालान काट दिया. जब उमाशंकर मुंजारे ने चालान नहीं दिया तो एसपी ने उनकी बाइक जब्त कर थाने भेज दी. आदित्य मिश्रा अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं.

एसपी आदित्य मिश्र 2018 बैच, मध्य प्रदेश कैडर के पुलिस अधिकारी हैं. इससे पहले वह बालाघाट जिले में बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (बैहर) और एसपी (नक्सल ऑपरेशन) रह चुके हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से.

वीरता पदक से सम्मानित

आईपीएस आदित्य मिश्र बालाघाट से पहले राजगढ़ जिले के एसपी थे. वहां से उनका ट्रांसफर नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में कर दिया गया. नक्सल विरोधी अभियानों में वीरता के लिए उन्हें दो बार वीरता पदक से सम्मानित किया जा चुका है.

पीएम मोदी के सामने सुनाई थी कविता

उन्होंने सितंबर 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक कविता पढ़ी थी. दरअसल, पीएम मोदी आईपीएस अधिकारियों के एक कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल हुए थे. इस दौरान आदित्य मिश्र ने जो कविता पढ़ी थी, उसका शीर्षक था ‘मै खाकी हूं’. उस वक्त आदित्य मिश्र इंदौर में तैनात थे.

Praveen Singh

प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे…और पढ़ें

प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे… और पढ़ें

homecareer

पूर्व विधायक से भिड़े एसपी साहब, काटा बाईक का चालान, कौन हैं IPS आदित्य मिश्र?



Source link