अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन का 131वां आयोजन 23 नवंबर को वाराणसी में होगा। अब तक 140 युवक-युवतियों का पंजीयन हो चुका है। यह जानकारी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने दी। इस सम्मेलन में देशभर से अग्रबंधु अपने विवाह योग्य बच्चों के रिश्तों
.
सभी बायोडाटा एकत्र कर परिचय पत्रिका तैयार की जाएगी। इसमें युवक-युवतियों की जानकारी शामिल होगी। अब तक पंजीयन कराने वालों में जलगांव के यस सुनील अग्रवाल, इलाहाबाद के योगेंद्र अग्रवाल, मुजफ्फरनगर के दीपांशु अग्रवाल, आगरा के अतुल अग्रवाल, बरेली के साहिल अग्रवाल, मेरठ की प्राची अग्रवाल, बुलंदशहर की सुरभि शामिल हैं।