मध्य प्रदेश में अब जल्द ही लोगों को असली ठंड का अहसास होने वाला है, लेकिन मौसम अभी भी थोड़ा कन्फ्यूज्ड है! दिन में जहाँ तेज धूप खिल रही है और तापमान में उछाल देखा जा रहा है, वहीं रात का न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) लगातार गिर रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि इसी बीच लोकल सिस्टम के चलते प्रदेश के कुछ शहरों में हल्की बारिश भी हो सकती है.
सोमवार को राजधानी भोपाल समेत कई बड़े-छोटे जिलों के अधिकतम तापमान में उछाल देखा गया. इस दौरान खजुराहो (छतरपुर) 34 ∘C और नर्मदापुरम 33.9 ∘C के साथ सबसे अधिक गर्म रहे. दूसरी तरफ, अनूपपुर (अमरकंटक) 14.9 ∘ C के साथ सबसे ठंडा रहा. साफ़ है, प्रदेश अब धीरे-धीरे दोहरे मौसम (Dual Weather) की तरफ बढ़ रहा है.
अगले 24 घंटे में यहाँ गिरेगा पानी, फिर बदलेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन के मुताबिक, फिलहाल प्रदेश में कोई बड़ा सिस्टम सक्रिय नहीं है. हालांकि, अरब सागर में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है और जल्द ही एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (Western Disturbance) भी सक्रिय होने की संभावना है. इसी के चलते, अगले 24 घंटे के भीतर भोपाल संभाग और उसके आसपास के जिलों में हल्की बारिश का दौर देखा जा सकता है. इन 8 जिलों में बारिश का अलर्ट . मौसम विभाग ने भोपाल संभाग के कई जिलों समेत कुल 8 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है:
भोपाल, सीहोर, राजगढ़, विदिशा,रायसेन, गुना, शाजापुर, देवास
रात के तापमान में होगी सबसे बड़ी गिरावट!
बारिश का यह हल्का दौर बीतने के बाद प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव आएगा. वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन ने बताया है कि अगले 24 घंटे के बाद दिन के तापमान में तो थोड़ी बढ़ोतरी होगी, लेकिन रात का न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
अब दिन की गर्मी जल्द ही बीते दिनों की बात हो जाएगी और रात में लोगों को कंबल या रजाई निकालने की ज़रूरत पड़ सकती है. ठंड का यह दौर मैदानी इलाकों (Plain Areas) जैसे अनूपपुर, शिवपुरी और राजगढ़ में पहले दस्तक दे चुका है, और अब यह बाकि प्रदेश में भी अपनी पकड़ मज़बूत करेगा.
आपके शहर का ताजा हाल:
शहर अधिकतम तापमान
ग्वालियर 31.8 ∘C
जबलपुर 30.6 ∘C
भोपाल 30.4 ∘C
उज्जैन 30.2 ∘C
इंदौर 30 ∘ C