राजगढ़ के श्रीनाथजी बड़े मंदिर में 115वां अन्नकूट: देर रात तक भजन-कीर्तन; मंदिर रोशनी और फूलों की सजावट से सजा रहा – rajgarh (MP) News

राजगढ़ के श्रीनाथजी बड़े मंदिर में 115वां अन्नकूट:  देर रात तक भजन-कीर्तन; मंदिर रोशनी और फूलों की सजावट से सजा रहा – rajgarh (MP) News


राजगढ़ की घूम घाटी सोमवार रात भक्ति से भर गई। पुष्टिमार्गीय श्रीनाथजी बड़े मंदिर में 115वां अन्नकूट महोत्सव बड़ी श्रद्धा और खुशी के साथ मनाया गया। मंदिर को रंग-बिरंगी लाइट्स और फूलों से खूबसूरत सजाया गया था।

.

श्रीनाथजी का खास श्रृंगार किया गया। छप्पन भोग का अन्नकूट दर्शन सबसे ज्यादा आकर्षण में रहा। भक्त मंदिर में प्रवेश करते ही घंटों की आवाज और फूलों की खुशबू से भक्ति माहौल महसूस कर रहे थे।

115 साल से चल रही परंपरा

मंदिर के मुखिया गिरिराज अनंत पारीक ने कहा कि अन्नकूट पर्व केवल भोग अर्पण का नहीं, बल्कि भगवान के प्रति प्रेम, सेवा और समर्पण की परंपरा का प्रतीक है। यह परंपरा 115 वर्षों से निरंतर निभाई जा रही है। रात 7:30 बजे महाआरती शुरू हुई। दीपों और सजावट की रोशनी से पूरा परिसर चमक उठा। श्रद्धालु देर रात तक दर्शन, पूजा और प्रसादी का लाभ लेते रहे।

नरसिंहगढ़ में भी अन्नकूट का उत्सव

नरसिंहगढ़ के प्राचीन सत्यनारायण मंदिर में भी अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से हुआ। मंदिर को केले के पत्तों और फूलों से सजाया गया। भगवान को तरह-तरह के व्यंजनों का भोग लगाया गया। शाम 7 बजे पुजारी ने अन्नकूट दर्शन करवाए। भक्तों ने पूरी श्रद्धा से पूजा की। रात में भजन-कीर्तन से मंदिर का माहौल और भी भक्ति में डूब गया। श्रद्धालुओं ने प्रसादी ली और उत्सव का आनंद उठाया।

देखिए तस्वीरें…



Source link