स्क्रैपेज पॉलिसी (Scrappage Policy) में आम लोगों को मिलेंगे कई फायदें
Vehicle Scrapping Policy- सरकार (Government of India) पुरानी 4व्हीलर (कार) और टूव्हीलर्स (स्कूटर बाइक) के लिए व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी अगले महीने से लागू करने की तैयारी कर रही है. इसका कैबिनेट नोट तैयार हो चुका है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 19, 2020, 3:30 PM IST
नई कार का मुफ्त में होगा रजिस्ट्रेशन, होंगे ये फायदें पुरानी कार को स्क्रैपेज सेंटर को बेचने के बाद एक प्रणाम पत्र मिलेगा. इससे दिखाकर नई कार खरीदने वालों का कार रजिस्ट्रेशन मुफ्त में किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फैसले से करीब 2.80 करोड़ वाहन स्क्रैपेज पॉलिसी के अंतर्गत आएंगे.
इस नीति के साथ देश में बड़े पैमाने पर वाहन कबाड़ केंद्र बनाए जांएगे. जिससे बड़ी संख्या में नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. वहीं, ऑटोमोबाइल सेक्टर को रिसाइकिल में सस्ते में स्टील, एल्युमीनियम, प्लास्टिक जैसे पार्ट्स मिल सकेंगे.अर्थव्यवस्था के लिए संजीवनी का काम करेगी स्क्रैपेज पॉलिसी- न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक,स्क्रैपेज पॉलिसी को जल्द अब कैबिनेट के पास भेज दिया जाएगा. वहां से मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि महामारी के मौजूदा समय में स्क्रैपेज पॉलिसी अर्थव्यवस्था के लिए संजीवनी का काम करेगी.
आपकी पुरानी कारों का क्या होगा? स्क्रैपेज पॉलिसी में 15 साल पुरानी गाड़ियों को सड़कों से हटाने का प्रावधान खत्म कर दिया गया है. लेकिन ऐसी गाड़ियों को चलाने के लिए हर साल फिटनेस सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा. इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन रिन्यू (पंजीकरण नवीनीकरण) कराने की फीस को बढ़ाकर दो से तीन गुना कर दिया गया है. इससे वाहन मालिक पुरानी गाड़ियों को बेचकर नई गाड़ी खरीदने के लिए आकर्षित होंगे.