MP Youth Congress Chunav Result: जबलपुर के यश घनघोरिया बने प्रदेश अध्यक्ष, सबसे अधिक वोट मिले

MP Youth Congress Chunav Result: जबलपुर के यश घनघोरिया बने प्रदेश अध्यक्ष, सबसे अधिक वोट मिले


Last Updated:

MP Youth Congress Chunav Result: मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस चुनाव के परिणाम जारी कर दिए गए. जबलपुर के यश घनघोरिया प्रदेश के नए अध्यक्ष होंगे. उन्हें सबसे अधिक 3 लाख 13 हजार वोट मिले. वहीं दूसरी नंबर पर…

यश घनघोरिया

Bhopal News: मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के नतीजे गुरुवार को प्रसारित जारी किए गए. परिणाम के अनुसार, जबलपुर के यश घनघोरिया ने सबसे अधिक 3 लाख 13 हजार वोट हासिल कर टॉप पर कब्जा जमाया है. ऐसे में उनका प्रदेश अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है. वहीं, भोपाल के अभिषेक परमार को दूसरे स्थान पर 2 लाख 38 हजार वोट मिले हैं.

न्यूज 18 ने भी जबलपुर के यश घनघोरिया को शुरू से ही प्रबल दावेदार बताया था. वे पूर्व मंत्री एवं विधायक लखन घनघोरिया के पुत्र हैं, जिनकी राजनीतिक विरासत ने युवा नेता को मजबूत आधार प्रदान किया. वहीं, अभिषेक परमार भी भोपाल से मजबूत दावेदारी पेश कर रहे थे. दोनों ही उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली.

शहर इकाइयों का भी रिजल्ट आया
इधर, शहर इकाइयों में भी अध्यक्षों का चयन हो गया है. भोपाल शहर में अंकित दुबे, इंदौर शहर में अमित पटेल, ग्वालियर शहर में विजय यादव और जबलपुर में सतेंद्र कुकरेले ने जीत दर्ज की. भोपाल ग्रामीण इकाई के राहुल मंडलोई अध्यक्ष बने हैं.

लाखों मेंबर भी बने
बता दें कि 18 अप्रैल 2025 को को एमपी में यूथ कांग्रेस के चुनावों की घोषणा हुई थी. इसी के साथ ही सदस्य भी बनाए गए थे. एप के जरिए ऑनलाइन मेंबरशिप कराई गई थी. 20 जून से 19 जुलाई तक चलाए गए सदस्यता अभियान में 15,37,527 युवाओं ने सदस्यता फॉर्म भरे.

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

MP Youth Congress Chunav Result: जबलपुर के यश घनघोरिया बने प्रदेश अध्यक्ष



Source link