कटनी में 3 दिन से किशोर लापता, एसपी से शिकायत: मोहल्ले के व्यक्ति अपहरण का आरोप; मां बोलीं- दो दिन पहले धमकी दी थी – Katni News

कटनी में 3 दिन से किशोर लापता, एसपी से शिकायत:  मोहल्ले के व्यक्ति अपहरण का आरोप; मां बोलीं- दो दिन पहले धमकी दी थी – Katni News



कटनी शहर के एनकेजे थाना क्षेत्र के रोशन नगर में तीन दिन से एक 16 वर्षीय किशोर लापता है। गुरुवार को परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए एसपी से निष्पक्ष जांच और बच्चे की जल्द तलाश की मांग की है।

.

मदरसा जाने के बाद नहीं लौटा घर

रोशन नगर निवासी तबस्सुम बानो ने बताया कि उनका 16 वर्षीय बेटा 31 अक्टूबर की सुबह घर से मदरसा जाने के लिए निकला था, लेकिन उसके बाद से अब तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने आस-पड़ोस और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, मगर बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने एनकेजे थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मोहल्ले के व्यक्ति पर लगाया अपहरण का आरोप

तबस्सुम बानो ने अपनी शिकायत में मोहल्ले के ही एक व्यक्ति रिजवान उर्फ रीवा पर अपहरण करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि करीब तीन महीने पहले दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके दौरान रिजवान ने बच्चे को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी। परिजनों का कहना है कि उसी पुरानी रंजिश के चलते उसने ही उनके बेटे का अपहरण किया है।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

परिजनों का कहना है कि उन्होंने पुलिस को इस संदेह की जानकारी पहले ही दे दी थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। परिवार ने गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से गुहार लगाई कि मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच कर बच्चे को जल्द सुरक्षित वापस लाया जाए।

TI बोले- बालक की तलाश जारी

मामले में एनकेजे थाना प्रभारी रूपेश सिंह ने बताया कि परिजनाें की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज की गई है। किशोर की तलाश के लिए टीम लगातार प्रयास कर रही है। जल्द ही बच्चे का पता लगा लिया जाएगा।



Source link