Last Updated:
Mitchell Marsh reaction: भारत ने मिचेल मार्श की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथे टी20 में 48 रन से हरा दिया. हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श बहाना बनाने लगे. मार्श ने कहा कि भारत की ओर से बनाया गया 167 का स्कोर कोई बुरा नहीं था. हम फिनिश लाइन को टच नहीं कर सके.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरे टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा. भारत ने सीरीज का दूसरा टी20 हारने के बाद तीसरा और चौथा मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पर अब सीरीज हार का खतरा मंडराने लगा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श हार के बाद बहाना बनाने लगे. मार्श का कहना है कि उनकी टीम फिनिश लाइन को टच नहीं कर सकी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि वे हमेशा अपनी बेस्ट टीम उतारना चाहते थे लेकिन एशेज सीरीज को ध्यान में रखते हुए हम अन्य खिलाड़ियो को मौका भी देना चाहते थे जिससे पता चल सके कि वो दबाव में कैसा प्रदर्शन करते हैं.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने कहा ,‘167 का स्कोर बुरा नहीं था. हम फिनिश लाइन तक नहीं जा सके. भारतीय टीम को इसका पूरा श्रेय जाता है जो विश्व स्तरीय टीम है.’ एशेज सीरीज को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने टीम में काफी बदलाव किए थे. प्रमुख खिलाड़ी टी20 सीरीज के आखिरी दो मैच छोड़कर इंग्लैंड के खिलाफ एशेज की तैयारी में लग गए. मार्श ने कहा ,‘आप हमेशा सर्वश्रेष्ठ टीम उतारना चाहते हैं लेकिन एशेज सीरीज आने वाली है. हम अधिक खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे, खासकर इस तरह के दबाव वाले मैच में.’
मिचेल मार्श ने हार का बनाया बहाना.
अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर की उम्दा गेंदबाजी से भारत ने चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराकर पांच मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई. भारत के 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम वाशिंगटन सुंदर (तीन रन पर तीन विकेट), अक्षर पटेल (20 रन पर दो विकेट) और शिवम दुबे (20 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 18.2 ओवर में 119 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मिचेल मार्श (30) ही 30 रन के आंकड़े को छू पाए.
नाथन एलिस (21 रन पर तीन विकेट) और एडम जंपा (45 रन पर तीन विकेट) ने इससे पहले अंतिम ओवरों में भारत को लगातार झटके दिए जिससे एक समय दो विकेट पर 121 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रही मेहमान टीम आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी. भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 39 गेंद में चार चौकों और एक छक्के से 46 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. अभिषेक शर्मा (28), शिवम दुबे (22) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (20) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. अक्षर ने अंत में 11 गेंद में नाबाद 21 रन बनाकर भारत का स्कोर 160 रन के पार पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दबाव में रखा.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें