T20 World Cup 2026 का प्लान लीक, अहमदाबाद में फाइनल, PAK यहां खेलेगा अपने मैच

T20 World Cup 2026 का प्लान लीक, अहमदाबाद में फाइनल, PAK यहां खेलेगा अपने मैच


Last Updated:

T20 World Cup 2026: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को आईसीसी टी-20 विश्व कप 2026 के फाइनल की मेजबानी के लिए चुना गया है और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) आने वाले दिनों में कार्यक्रम की घोषणा कर सकती है. ये टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है.

टी-20 वर्ल्ड कप 2026

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 टी-20 विश्व कप के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को एक संभावित कार्यक्रम प्रस्तावित किया है. द इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तान के मैच श्रीलंका में और टूर्नामेंट के बाकी मैच भारत में खेले जाएंगे.

चुनिंदा शहरों में ही होंगे मैच
बीसीसीआई के टॉप अधिकारियों के बीच हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया कि इस बार विश्व कप 2023 विश्व कप की तुलना में कम शहरों में खेला जाएगा और हर जगह पर कम से कम छह मैच होने की उम्मीद है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई को चुना था. पता चला है कि श्रीलंका के तीन स्टेडियम मैचों की मेजबानी करेंगे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वो कौन सी जगह होगी.

इन मैदानों पर नहीं होंगे मुकाबले
इस बारे में भी कोई स्पष्टता नहीं है कि बेंगलुरु और लखनऊ को मेजबनी मिलेगी या नहीं क्योंकि भारत श्रीलंका के साथ टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. भारतीय बोर्ड पहले ही तय कर चुका है कि जिन मैदानों पर 50 ओवर के विश्व कप की मेजबानी हुई थी, उन्हें मेंस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए नहीं चुना जाएगा. भारत में गुवाहाटी, विशाखापत्तनम, इंदौर और नवी मुंबई ने महिला एकदिवसीय विश्व कप मैचों की मेजबानी की.

पाकिस्तान फाइनल में पहुंचेगा तो क्या होगा?
इस बीच आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को ये भी साफ कर दिया है कि अगर श्रीलंका सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो उसका मैच कोलंबो में ही होगा और अगर पाकिस्तान पाकिस्तान में जाता है तो विश्व कप का खिताबी मुकाबला किसी तटस्थ मैदान पर खेला जाएगा. बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पहले हुए समझौते के अनुसार कोलंबो में खेला जाएगा, जिसके तहत भारत और पाकिस्तान अपने लीग मैच किसी तीसरे देश में खेल सकेंगे.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

T20 World Cup 2026 का प्लान लीक, अहमदाबाद में फाइनल, PAK यहां खेलेगा अपने मैच



Source link