Flood damaged house wall in Malakhedi fell, five family members injured, admitted to private hospital | मालाखेड़ी में बाढ़ से क्षतिग्रस्त ह़ुए मकान की दीवार गिरी, परिवार के पांच लाेग घायल, निजी अस्पताल में भर्ती किया

Flood damaged house wall in Malakhedi fell, five family members injured, admitted to private hospital | मालाखेड़ी में बाढ़ से क्षतिग्रस्त ह़ुए मकान की दीवार गिरी, परिवार के पांच लाेग घायल, निजी अस्पताल में भर्ती किया


हाेशंगाबाद3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

होशंगाबाद। मालाखेड़ी में मकान की दीवार गिरी।

  • घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

शहर के मालाखेड़ी में एक मकान की दीवार गिरने से पांच लाेग घायल हाे गए हैं। शनिवार की दाेपहर करीब 3.30 बजे बांद्राभान राेड रामजी बाबा मंदिर के पास हुअा। मकान मालिक छाेटेलाल यादव(70) ने बताया कि पिछले दिनाें नर्मदा नदी में आई बाढ़ के पानी में मकान डूबा गया था। मकान कच्चा हाेने के कारण उसके कबेलू बदलने के लिए उतार लिए थे। अन्य सामान कमरे से बाहर निकाल रहे थे।

इस बीच अचानक दीवार भरभराकर गिर गई। मकान मालिक छाेटे लाल यादव के नाती मयंक पिता सुनील यादव (9), नातिन कनक पिता सुनील यादव (7) दमाद सुनील यादव (35), पत्नी गंगाेत्री बाई पति छाेटे लाल (65), बेटी बबीता पति सुनील यादव (30) मकान में से सामान काे दूसरी जगह शिफ्ट करते वक्त इन सभी पर दीवार गिर गई। लाेगाें की मदद से दबे हुए सभी पांचाें लाेगाे काे बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तहसीलदार निधि चाैकसे और नायब तहसीलदार प्रमेश जैन ने हरदा बायपास स्थित अस्पताल पहुंचकर घायलाें के हाल जाने। उन्हाेंने बताया कि 25 हजार रुपए की राहत राशि मकान मालिक काे मिलेगी।

0



Source link