Last Updated:
Lalu Prasad Yadav’s First Car: लालू प्रसाद यादव ने 1985 में सिर्फ 5000 रुपये में मिलिट्री डिस्पोज्ड जीप खरीदी थी, जो आज भी उनके गैराज में है और 73 साल की उम्र में उन्होंने फिर से इसकी सवारी की. जीप लंबे वक्त से अपनी ऑफरोड कपैसिटी और जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. 40 साल बाद आज भी ये कार लालू के गैराज में वर्किंग कंडीशन में मौजूद है.
नई दिल्ली. इन दिनों बिहार में चुनाव का दौर चल रहा है. सभी राजनैतिक पार्टियां चुनाव जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही हैं. सभी बड़े नेता अपनी रैली और भाषणों को लेकर चर्चा में हैं. यूं तो बिहार की राजनीति में तमाम दिग्गज नेता रहे, मगर, एक नाम जो आज भी सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है तो वो हैं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव. लालू प्रसाद अपने मजेदार भाषणों के लिए जाने जाते हैं. पर क्या आपको पता है कि उन्हें गाड़ियों का भी बहुत शौक रहा है? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं लालू प्रसाद यादव की एक बेहद खास कार के बारे में जो उनकी पहली कार भी थी.
लालू प्रसाद की पहली कार
लालू प्रसाद की पहली कार थी एक जीप. ये कोई रेग्युलर जीप मॉडल नहीं थी बल्कि मिलिट्री डिस्पोज्ड जीप थी. यानी पहले इसका इस्तेमाल भारतीय सेना करती थी. ये कार लालू के दिल के बेहद करीब है और आज भी ये कार उनके गैराज में मौजूद हैं. अगर आप इसकी कीमत जानेंगे तो हैरत में पड़ जाएंगे.
आज वर्षों बाद अपनी प्रथम गाड़ी को चलाया।
इस संसार में जन्मे सभी लोग किसी ना किसी रूप में ड्राइवर ही तो है।
आपके जीवन में प्रेम, सद्भाव, सौहार्द, समता, समृद्धि, शांति, सब्र, न्याय और खुशहाली रूपी गाड़ी सबको साथ लेकर सदा मजे से चलती रहे। pic.twitter.com/G6x3JrCNlO