बैतूल जिले में चोरी की वारदातों में अब तकनीकी हथकंडे अपनाए जाने लगे हैं। हाल ही में सदर इलाके में स्थित वर्मा पेट्रोल पंप, इटारसी रोड पर एक डंपर चोरी करने का प्रयास किया गया। चोरों ने वाहन के जीपीएस और मोबाइल नेटवर्क को जाम करने के लिए जैमर का इस्तेम
.
एर्थ वर्क मूवर्स के संचालक तौफीक खान ने बताया कि उनका रेत से भरा डंपर पेट्रोल पंप पर खड़ा था। शनिवार रात करीब तीन बजे पांच अज्ञात युवक चोरी की नीयत से वाहन में घुस गए। डंपर में सो रहे चालक राजेश विश्वकर्मा की आंख खुल गई, जिसके बाद आरोपी बिना कुछ चुराए ही मौके से फरार हो गए।
सुबह जब चालक ने वाहन की जांच की, तो केबिन में एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिला। जांच में पता चला कि यह उपकरण एक से दो किलोमीटर के दायरे में मोबाइल नेटवर्क और जीपीएस सिग्नल को जाम कर देता है। आशंका जताई जा रही है कि चोरों का मकसद डंपर चोरी करना था और उन्होंने जीपीएस को निष्क्रिय करने के लिए इस जैमर का उपयोग किया।
घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई है। वाहन मालिक ने बताया कि चोरी न होने के कारण पुलिस को तुरंत सूचना नहीं दी गई थी, लेकिन डिवाइस मिलने के बाद चालक को जानकारी लेकर पुलिस के पास भेजा गया।
यह डिवाइस वाहन के अंदर मिली।
डिवाइस को मॉडम बताया इस मामले में कोतवाली टीआई नीरज पाल ने प्राथमिक जांच में इस डिवाइस को ‘मॉडम’ बताया है। हालांकि, गूगल सर्च में इसे जीपीएस और मोबाइल नेटवर्क जैमर के रूप में पहचाना गया है। यह घटना इस बात का संकेत देती है कि अपराधी अब वारदातों को अंजाम देने के लिए हाईटेक उपकरणों का इस्तेमाल करने लगे हैं, जिससे पुलिस के लिए ऐसे अपराधों को रोकना और भी चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है।
