अब प्रयोग करना बंद कर दो …सूर्यकुमार को हिदायत, टी20 विश्व कप पर फोकस करें

अब प्रयोग करना बंद कर दो …सूर्यकुमार को हिदायत, टी20 विश्व कप पर फोकस करें


Last Updated:

Suryakumar Yadav to stop experimentation: सूर्यकुमार यादव की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया, मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सीरीज के दौरान कई प्रयोग किए. पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने अब टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर फोकस करते हुए इन प्रयोग से बचने की सलाह दी है.

आकाश चोपड़ा ने सूर्यकुमार यादव को टी20 विश्व कप से पहले अब और प्रयोग ना करने की सलाह दी है

नई दिल्ली. टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. सीरीज के दौरान भारतीय कोच गौतम गंभीर ने काफी ज्यादा प्रयोग किए. अर्शदीप सिंह ने सीरीज की शुरुआत नहीं की थी और उनकी टीम में शामिल होने से गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत हो गया. संजू सैमसन को मेलबर्न में एक असफलता के बाद टीम से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह जितेश शर्मा को मुख्य विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया.

स्पिनर कुलदीप यादव को सीरीज के बीच में ही घर भेज दिया गया क्योंकि मैनेजमेंट चाहता था कि वह दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में खेले. ये फैसला लिया गया जिससे वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की सीरीज के लिए तैयार हो सके. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 14 नवंबर से पहला मैच खेला जाना है.

अब और प्रयोग करना बंद करो

टी20 वर्ल्ड कप अगले साल भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा इसलिए भारत अपनी बेस्ट संभावित XI खोजने के लिए सभी को मौका देने की कोशिश कर रहा है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि अब प्रयोगों का समय खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि भारत को दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20आई सीरीज के लिए अपनी सबसे मजबूत XI को मैदान में उतारना चाहिए. चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “यह प्रयोगों का दौर रहा है. मुझे उम्मीद है कि ये प्रयोग अब बंद हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि वे किसी को भी ऊपर या नीचे भेज सकते हैं, किसी को भी खेला या बाहर कर सकते हैं और वे एक प्रयोगात्मक दौर में हैं. जब टीम खुले तौर पर यह स्वीकार करती है, तो आप मानते हैं कि वे प्रयोग कर सकते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “अब आपके पास घर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज और घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज है और मुझे लगता है कि प्रयोगों का समय खत्म हो गया है. मुझे लगता है कि हम अब समाप्त हो गए हैं. इसके बाद आप ज्यादा प्रयोग नहीं कर सकते और आपको नहीं करना चाहिए क्योंकि वर्ल्ड कप फरवरी में शुरू होगा.”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

अब प्रयोग करना बंद कर दो …सूर्यकुमार को हिदायत, टी20 विश्व कप पर फोकस करें



Source link