दतिया में रात का पारा 10.5॰ पहुंचा: अगले 24 घंटे में सर्द हवाएं चलने की संभावना, धुंध भी छाएगी – datia News

दतिया में रात का पारा 10.5॰ पहुंचा:  अगले 24 घंटे में सर्द हवाएं चलने की संभावना, धुंध भी छाएगी – datia News



दतिया जिले में सर्दी ने दस्तक दे दी है। पहाड़ों से टकराकर आ रहीं उत्तरी ठंडी हवाओं ने अब यहां के मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। सोमवार को ठंड का असर महसूस किया जा रहा है। सुबह धुंध की हल्की चादर ने पूरे शहर को अपनी आगोश में ले लिया था।

.

मौसम विभाग के अनुसार, 1 नवंबर से सर्दी का सीजन शुरू हो जाता है। दतिया का न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अब तक इस सीजन का सबसे कम तापमान माना जा रहा है।

वहीं, दिन का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। दिन और रात के तापमान में अब करीब 18 डिग्री सेल्सियस का अंतर देखा जा रहा है, जो सर्दी के तेजी से बढ़ने का संकेत है। सुबह और शाम के समय हल्की धुंध के कारण दृश्यता कम हो गई, जिससे आमजन को वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार सुबह आर्द्रता का स्तर 92% तक पहुंच गया, जिसके चलते ठंड का असर और भी बढ़ गया। दिन में आसमान साफ रहने और धूप निकलने से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन शाम ढलते ही फिर से ठंडी हवाएं चलने लगीं।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 24 घंटों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है। हिमालय की ऊंची पहाड़ियों पर हो रही बर्फबारी का असर मध्य भारत तक पहुंचने लगा है। इससे प्रदेश के कई इलाकों की तरह दतिया में भी रात का तापमान नीचे जाने की संभावना है।



Source link