Indore News In Hindi : 50 Thousand Quintal Wheat Drenched In Madhya Pradesh Sonkatc | सोनकच्छ मंडी में 50 हजार क्विंटल से ज्यादा गेहूं खुले में पड़े होने से भीगा, करोड़ों रुपए की उपज खराब हुई

Indore News In Hindi : 50 Thousand Quintal Wheat Drenched In Madhya Pradesh Sonkatc | सोनकच्छ मंडी में 50 हजार क्विंटल से ज्यादा गेहूं खुले में पड़े होने से भीगा, करोड़ों रुपए की उपज खराब हुई


  • बुधवार रात साढ़े 12 बजे से शुरू हुआ बारिश का दौर गुरुवार को भी कभी धीरे तो कभी तेज जारी है

दैनिक भास्कर

Jun 04, 2020, 06:11 PM IST

देवास. सोनकच्छ में समर्थन मूल्य खरीदी का गेहूं खुले में पड़ा होने से आखिरकार भीग गया। बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि साढ़े 12 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ। कभी धीरे तो कभी तेज बारिश होती रही। ऐसे में कृषि उपज मंडी में खुले में रखा 50 हजार क्विंटल से अधिक गेहूं बारिश की भेंट चढ़ गया। समर्थन मूल्य से इसका आकलन करें तो 9 करोड़ 62 लाख 50 हजार रुपए का गेहूं भीगा है। हालांकि, कुछ किसानों ने मौसम परिवर्तन को देखते हुए तिरपाल आदि से उपज को पानी से बचाया।

गुस्साए किसानों ने किया था हाईवे जाम

किसान समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र पर एक सप्ताह से उपज लेकर लाइन में लगे रहे। देरी से गुस्साए किसानों ने इंदौर-भोपाल स्टेट हाईवे को जाम कर दिया था। किसानों का कहना था कि हमारी उपज खरीदी जाए, हम यहां रात-दिन खड़े होकर परेशान हो गए हैं। इसके बाद अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त करते हुए बड़े तौल कांटे से खरीदी का कार्य शुरू करवाया। बाद में किसान की उपज खरीदी गई। उपज खरीदी का परिवहन नहीं होने से सोनकच्छ की अनाज मंडी उपज से भर गई। इसके अलावा बारदाने की कमी ने काफी हद तक शासन-प्रशासन को परेशान किया। आखिरकार बे-मौसम बारिश हुई और हजारों क्विंटल गेहूं गीला हो गया, जिससे शासन को करोड़ों के नुकसान का अनुमान है।



Source link