मक्सी आएंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव: 8000 करोड़ के निवेश कार्यक्रम में शामिल होंगे; प्रभारी मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा – shajapur (MP) News

मक्सी आएंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव:  8000 करोड़ के निवेश कार्यक्रम में शामिल होंगे; प्रभारी मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा – shajapur (MP) News


शाजापुर जिले के मक्सी में सीएम डॉ. मोहन यादव के आगामी दौरे को लेकर तैयारियां जारी है। मुख्यमंत्री 14 नवंबर को मक्सी इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में आयोजित होने वाले 8000 करोड़ रुपए के निवेश कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में वे भूमि पूजन, लोकार्

.

प्रभारी मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा

बुधवार दोपहर करीब 12 बजे उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री और कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल मक्सी पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। टेटवाल ने अधिकारियों को सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।

तैयारियों का जायजा लेते प्रभारी मंत्री।

जैक्सन कंपनी करेगी 8000 करोड़ का निवेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मक्सी इंडस्ट्रियल एरिया में जैक्सन कंपनी के 8000 करोड़ रुपए के निवेश से जुड़े भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह निवेश क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि मक्सी और आसपास के इलाकों की अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलेगी।

भाजपा और प्रशासन जुटे तैयारियों में

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन और भाजपा संगठन दोनों स्तरों पर तैयारियां जोरों पर हैं। प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से शाजापुर और उज्जैन क्षेत्र में औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी। भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी गांव-गांव जाकर कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और लोगों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील कर रहे हैं।



Source link