IPS Gupta and Sagar will retire, Mishra and Kumar will become special DGs | आईपीएस गुप्त व सागर होंगे रिटायर, मिश्रा और कुमार बनेंगे स्पेशल डीजी

IPS Gupta and Sagar will retire, Mishra and Kumar will become special DGs | आईपीएस गुप्त व सागर होंगे रिटायर, मिश्रा और कुमार बनेंगे स्पेशल डीजी


भोपाल16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय पुलिस सेवा के स्पेशल डीजी स्तर के दो अधिकारी 30 सितंबर को रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में 87 और 88 आईपीएस बैच के दो एडीजी स्पेशल डीजी के पद पर पदोन्नत होंगे। इसी महीने आईजी और डीआईजी स्तर के दो अधिकारी भी रिटायर हो जाएंगे। 30 सितंबर को 1984 बैच के आईपीएस अफसर एवं स्पेशल डीजी पुलिस रिफार्म मैथिलीशरण गुप्त और 1985 बैच के स्पेशल डीजी होमगार्ड महान भारत सागर रिटायर हो जाएंगे।

इन दो अफसरों के रिटायर होने पर डीजी के दो पद रिक्त हो जाएंगे। ऐसे में इन पदों पर 1987 बैच के आईपीएस अफसर एडीजी राजेंद्र कुमार मिश्रा और 1988 बैच के अफसर एडीजी रेल अरविंद कुमार पदोन्नत होंगे। एडीजी मिश्रा के बैच के अन्य अफसर स्पेशल डीजी के पद पर पदोन्नत हो चुके हैं। वहीं, इसी महीने आईजी आईपी कुलश्रेष्ठ और डीआईजी स्तर के एक अधिकारी आईपी अरजरिया भी रिटायर हो रहे हैं।

0



Source link