Feed second dose of anti-malarial medicine in Sailana-Bajna block | सैलाना-बाजना विकासखंड में मलेरिया रोधी औषधि की दूसरी खुराक खिलाई

Feed second dose of anti-malarial medicine in Sailana-Bajna block | सैलाना-बाजना विकासखंड में मलेरिया रोधी औषधि की दूसरी खुराक खिलाई


रतलाम18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

“मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम-2020″ के तहत दो चरणों में चल रहे अभियान में सैलाना और बाजना विकासखंड के 28 गांवों में 20 हजार लोगों को होम्योपैथी मलेरिया प्रतिरोधक औषधि “मलेरिया ऑफ-200″ की खुराक खिलाई जा रही है। पहले चरण की दूसरी खुराक 19 सितंबर शनिवार को खिलाई गई। बीएमओ सैलाना शैलेश डांगे ने 12 सितंबर को पहली खुराक खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया था।हतनारा के आयुष औषधालय प्रभारी अनिल मेहता ने बताया कि पहले चरण की तीसरी खुराक 26 सितंबर को खिलाई जाएगी। इसके बाद दूसरा चरण 15 अक्टूबर से शुरू होगा 15 अक्टूबर 22 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को औषधि की खुराक खिलाई जाएगी। शनिवार को कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. बलराज सिंह चौहान, सहायक नोडल अधिकारी डॉ. इंतखाब मंसूरी और डॉ. रवि कलाल ने बाजना ब्लॉक के गांवों का निरीक्षण डॉ. बलराज सिंह चौहान ने बताया कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया तथा वर्षाजनित अन्य बीमारियों से बचाव के लिए आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक औषधि जिले के सभी आयुष औषधालयों में निःशुल्क दी जाती है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रमिला चौहान ने औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

0



Source link