अफ्रीकी कोच ने शुभमन गिल को क्यों धमकाया, किसके दम पर उछल रहे है शुक्री कॉनराड

अफ्रीकी कोच ने शुभमन गिल को क्यों धमकाया, किसके दम पर उछल रहे है शुक्री कॉनराड


नई दिल्ली.  दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच शुक्री कॉनराड को उम्मीद है कि केशव महाराज, सेनुरन मुथुस्वामी और साइमन हार्मर की उनकी स्पिन तिकड़ी भारत के अपने अनुभवी प्रतिद्वंद्वियों के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी और उनकी टीम दो मैच की टेस्ट श्रृंखला जीतकर इतिहास रचने में सफल रहेगी.

wtc विजेता टीम के कोच ने  इस श्रृंखला की तुलना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से की. पहला टेस्ट मैच शुक्रवार से ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा जबकि गुवाहाटी 22 नवंबर से अपने पहले टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा.  दक्षिण अफ्रीका के स्पिनरों ने हाल में पाकिस्तान दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था और वह भारत के खिलाफ भी ऐसा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

अफ्रीकी कोच ने टीम इंडिया को चेताया 

कॉनराड ने  कोलकाता में भारतीय टीम को चेताते हुए कहा, कि  टीम में अच्छे स्पिनर होने से पूरे मुकाबले का रोमांच बढ़ जाता है और मुझे लगता है कि इससे हमें काफी आत्मविश्वास मिलता है खासतौर पर जब आप भारतीय उपमहाद्वीप पर खेल रहे हों. कोच ने आगे कहा, ‘‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि अतीत में हमारे पास अच्छे स्पिनर नहीं थे, लेकिन हमें निश्चित रूप से लगता है कि अब केशव, साइमन और सेन के रूप में हमारे पास बेहतर स्पिनर हैं.  अगर परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो हम महसूस करेंगे कि हमारे पास भारत को चुनौती देने के लिए पर्याप्त मारक क्षमता है. हमें पूरा विश्वास है कि हम ईडन गार्डन्स और भारत में नया इतिहास रच सकते हैं.

WTC फाइनस से बड़ा मुकाबला 

कॉनराड ने भारत के खिलाफ मुकाबले की तुलना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से की, जिसमें उन्होंने जीत हासिल करके इतिहास रचा था.  उन्होंने कहा, ‘‘ हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल जीता था जो बहुत बड़ी जीत थी.  मैं इस श्रृंखला और इस मैच की तुलना उस फाइनल से करता हूं।. कॉनराड भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उसके ही मैदान पर खेलने के महत्व को समझते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘भारत में खेलना वैसे भी कड़ी चुनौती है और जब आप ईडन गार्डन्स जैसे प्रतिष्ठित मैदान पर खेलते हैं तो यह चुनौती और भी कड़ी हो जाती है.  मुझे नहीं लगता कि हमारे सामने इससे बड़ी कोई और चुनौती हो सकती है.

आईपीएल खेलने का फायदा होगा 

दक्षिण अफ्रीका के कोच को विश्वास है कि उनके खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने का फायदा टीम को इस श्रृंखला में मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि पहले जब आप भारत में नए खिलाड़ी के रूप में आते थे तो यहां की परिस्थितियों से हैरान हो सकते थे लेकिन अब हमारे खिलाड़ियों के पास आईपीएल में खेलने का अनुभव है और वे यहां की परिस्थितियों को लेकर सहज हैं. कॉनराड ने कहा,‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि इससे हमारे लिए परिस्थितियों के अनुकूल ढलना थोड़ा आसान हो जाएगा. हमारे अधिकतर खिलाड़ियों के लिए यह कोई नई बात नहीं है और यह मुकाबला बराबरी का होगा.

अफ्रीकी कोच का मानना है कि तेज गेंदबाज भी अपनी भूमिका निभाएंगे.  कॉनराड ने कहा, ‘‘भारत में हर कोई स्पिन की बात करता है, लेकिन दोनों ही टीमों के पास विश्वस्तरीय तेज़ गेंदबाज़ हैं अगर इतिहास पर यकीन किया जाए तो ईडन गार्डन्स में तेज़ गेंदबाज़ों के लिए हमेशा कुछ न कुछ ज़रूर होता है.



Source link