पंधाना में 60 गैस सिलेंडर का अवैध स्टॉक मिला: एसडीएम ने खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम के साथ दो जगह दबिश दी – Khandwa News

पंधाना में 60 गैस सिलेंडर का अवैध स्टॉक मिला:  एसडीएम ने खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम के साथ दो जगह दबिश दी – Khandwa News



खंडवा में खाद्य आपूर्ति विभाग ने अवैध गैस सिलेंडर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पंधाना में छापेमारी के दौरान 60 गैस सिलेंडर जप्त किए गए हैं। इनमें से 29 सिलेंडर रोशन खान की दुकान से और 31 सिलेंडर भीम सोनी के घर से बरामद हुए हैं।

.

पंधाना एसडीएम दीक्षा भगोरे के साथ खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने कार्रवाई की। बताया कि तरल पेट्रोलियम गैस प्रदाय एवं वितरण विनियमन के तहत प्रकरण बनाकर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। इस कार्रवाई से अवैध गैस सिलेंडरों का धंधा करने वालों में हड़कंप मच गया है।

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील कुमार नागराज ने बताया कि अवैध गैस सिलेंडर के गोरखधंधे की सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।



Source link