शिवपुरी में 10 क्विंटल मक्का जलकर राख: किसान के करब में रात में लगी आग, परिजन बोले- रंजिश में आग लगाई गई – Shivpuri News

शिवपुरी में 10 क्विंटल मक्का जलकर राख:  किसान के करब में रात में लगी आग, परिजन बोले- रंजिश में आग लगाई गई – Shivpuri News



शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के रिनाय गांव में गुरुवार देर रात खेत में रखी मक्के की करब में अचानक आग भड़क गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसकी चपेट में किसान की सूखने के लिए तिरपाल पर रखी मक्का भी आ गई। आगजनी में करीब 10 क्विंटल मक्का जलकर राख हो ग

.

जानकारी के अनुसार, किसान धनपाल लोधी के खेत में करीब 12 ट्राली मक्के का करब भूसा निकालने के लिए रखा हुआ था। इसके पास ही करीब 150 क्विंटल मक्का तिरपाल पर सूखने के लिए पड़ी थी। घटना के समय धनपाल का बड़ा बेटा अरुण लोधी खेत में रखवाली के लिए ट्रॉली में सो रहा था।

रात करीब 11 बजे अरुण ने करब में आग उठते देखी और तत्काल परिजनों को सूचना दी। आग के पास खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली को तुरंत हटाया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि आग पर काबू पाने से पहले 150 क्विंटल में से 10 क्विंटल मक्का पूरी तरह जल गई।

पीड़ित अरुण लोधी का कहना है कि आग रंजिश के चलते परिवार के ही लोगों द्वारा लगाई गई है। इस संबंध में इंदार थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।



Source link