खरगोन कलेक्टर भव्या मित्तल के मोबाइल नंबर को हैक कर की गई साइबर ठगी के मामले में रीवा के दो संदिग्ध सामने आए हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ठगों ने जिन बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए थे, वे रीवा के थे और ठगी की रकम वहीं के एटीएम ब
.
साइबर अपराधियों ने कलेक्टर भव्या मित्तल के वॉट्सऐप अकाउंट को वियतनाम के नंबर +84339410118 से हैक किया था। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को मैसेज भेजकर पैसे की मांग की। खरगोन के जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त इकबाल हुसैन आदिल ने इन मैसेजों पर भरोसा कर लगभग एक लाख रुपए ठगों द्वारा बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए थे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
एसपी ने बताया, मामले में रीवा से कनेक्शन मिला है। दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, कुछ अन्य फरार हैं।
रीवा पहुंचकर एटीएम फुटेज खंगाले पुलिस ने बैंक खातों की जांच की, जिससे पता चला कि पैसे रीवा के खातों में ट्रांसफर किए गए थे। खरगोन पुलिस टीम ने रीवा पहुंचकर एटीएम फुटेज खंगाले। जॉन टावर और लैंडमार्क स्थित एटीएम से पैसे निकालते हुए दो संदिग्ध व्यक्ति फुटेज में दिखाई दिए।
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि ठगी की रकम ‘किराए’ के खातों में भेजी गई थी। खाताधारकों ने कुछ कमीशन के लालच में अपने खाते आरोपियों को सौंप दिए थे। पुलिस फिलहाल इन संदिग्ध खाताधारकों से विस्तृत जानकारी जुटा रही है। मामले में मुख्य आरोपी अभी फरार हैं।
खरगोन एसपी रविन्द्र वर्मा ने बताया कि इस मामले में रीवा से कनेक्शन मिला है। दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि कुछ अन्य फरार हैं। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है और विवेचना पूरी होने पर स्थिति और स्पष्ट होगी।