ग्वालियर में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बैंक में साजिश करते हुए फेक कोटेशन, बिल लगाकर कुछ लोगों ने 7.48 लाख रुपए का बिजनेस लोन निकाला। अलग-अलग बैंक अकाउंट में यह राशि ट्रांसफर कराई, लेकिन एक भी किस्त नहीं चुकाई। इतना ही नहीं, इसमें उसने चार अ
.
मामले में बैंक प्रबंधक ने साल 2020 में ईओडब्ल्यू में शिकायत की थी। जिसकी लंबी जांच के बाद अब मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। खास बात यह है कि आरोपी ने अपनी पत्नी और बेटी के नाम से भी फर्जी फर्म बनाई और उनसे माल खरीदना बताया, जिसके बाद इन्हें भी आरोपी बनाया गया है।
रेडीमेड गारमेंट शॉप के नाम पर लिया था लोन
एसपी ईओडब्ल्यू दिलीप सिंह तोमर ने बताया कि साल 2020 में विजया बैंक शाखा जयेन्द्र गंज पीके सिंह ने शिकायत की थी कि मेसर्स पूनम ट्रेडिंग कंपनी के संचालक हरवीर सिंह चौहान और प्रेम किशोर शिवहरे द्वारा उनकी शाखा से 9 लाख रुपए का रेडीमेड गारमेंट्स शॉप के लिए उनकी फर्म से लोन लिया था।
लोन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ग्वालियर में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत वर्ष 2016 में स्वीकृत किया गया था। इसके बाद फर्म द्वारा किश्तों को जमा नहीं कराया गया। जिसकी शिकायत पर मामले की जांच की और जांच में मेसर्स पूनम ट्रेडिंग कंपनी के संचालक हरवीर सिंह चौहान और प्रेम किशोर शिवहरे द्वारा धोखाधड़ी करना सिद्ध हुआ और उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
चार फर्मों के साथ मिलकर की ठगी जांच में पता चला कि रेडीमेड शॉप के नाम पर लोन लिया गया था, लेकिन हरवीर सिंह और प्रेम किशोर ने शॉप ही नहीं खोली और चार अन्य फर्मों के साथ मिलकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। जिसमें प्रेम किशोर शिवहरे की पत्नी मीरादेवी शिवहरे की फर्म, बेटी पूनम गुलहरे, कृष्ण कुमार गुप्ता और अनिल सिंह परमार की फर्म को शामिल किया गया। इन फर्मों से वह माल खरीदना और बताया। फर्जी कोटेशन लगाए। जैसे ही लोन का पैसा इनके खाते में आया, किश्तें भरना बंद कर दिया।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला
ईओडब्ल्यू ने जांच के बाद हरवीर सिंह चौहान पुत्र महेन्द्र सिंह चौहान, निवासी डीडी नगर, ग्वालियर, प्रेम किशोर शिवहरे पुत्र जानकी प्रसाद शिवहरे, निवासी इंडस्ट्रियल एरिया, मेन गेट के सामने, तानसेन रोड बिरला नगर, मीरादेवी शिवहरे पत्नी प्रेम किशोर शिवहरे, निवासी इंडस्ट्रियल एरिया, मेन गेट के सामने, तानसेन रोड बिरला, पूनम गुलहरे निवासी-बी-301 पॉम बेलाजियों, एस.एम.सी. हॉस्पिटल के आगे, शंकर नगर रायपुर, छत्तसीगढ़,
कृष्ण कुमार गुप्ता पुत्र सुदामालाल गुप्ता, निवासी फ्लैट नम्बर-10 जगदम्बा कॉम्पलेक्स बालाबाई का बाजार लश्कर ग्वालियर अनिल सिंह परमार पुत्र रामबरन सिंह परमार, निवासी नरसिंह नगर, चार शहर का नाका, हजीरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।