इंदौर में मिल रहे हैं बॉलीवुड जैसे कस्टमाइज्ड लहंगे! दुल्हनों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहे ये नए डिजाइन, ग्राहकों की लगी लाइन

इंदौर में मिल रहे हैं बॉलीवुड जैसे कस्टमाइज्ड लहंगे! दुल्हनों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहे ये नए डिजाइन, ग्राहकों की लगी लाइन


Last Updated:

Indore News: शादी का सीजन आते ही इंदौर के नलिया बाखल क्लॉथ मार्केट में रौनक बढ़ गई है. यहां 5 हजार से 3 लाख तक के लहंगे उपलब्ध हैं और गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान से भी ग्राहक खरीदारी के लिए आते हैं.

इंदौर. शादियों का सीजन आते ही इंदौर के क्लॉथ मार्केट में रौनक अलग ही नजर आती है. क्लॉथ मार्केट के नलिया बाखल में करीब 150 दुकानें हैं जहां पर शादी के लहंगे मिलते हैं, 5 हज़ार से 3 लाख तक के लहंगे आपके यहां मिल जाते हैं. इसकी प्रसिद्धि सिर्फ मध्य प्रदेश तक सीमित नहीं है, बल्कि पड़ोसी राज्यों जैसे गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान से भी व्यापारी और ग्राहक यहाँ ख़ास खरीदारी करने आते हैं. एक से एक बेहतरीन डिजाइंस और पैटर्न के साथ यह बाजार पूरी तरह से तैयार है 2025-26 की शादियों की जिम्मेदारी संभालने में.

लोकल18 की टीम नलियां बाखल पहुंची और जानने की कोशिश की की इस बार की दुल्हनिया को किस तरह के लहंगे पसंद आ रहे हैं और दुल्हन के साथ ही जो शादी में शामिल होने वाली महिलाएं हैं. वह किस तरह की साड़ियां एवं लहंगे पसंद कर रही हैं.

दुकानदारों के अनुसार इसबार रॉ सिल्क, वेलवेट ज्यादा पसंद किया जा रहा है. लहंगों में 16-18 कली वाला लहंगा डिमांड में हैं फिर बाकि की चीज़े बजट पर निर्भर करतीं हैं. यह भी देखने में आ रहा है कि कपड़ा और उसपर डिजाइन चुनकर लोग कस्टमाइज्ड लहंगे भी बनवा रहें हैं. 8 हजार रुपए तक में अच्छा सिल्क का लहंगा मिल जाता है, वैसे बाज़ार में 2 से 3 लाख तक के लहंगे भी उपलब्ध है. युवतियों में अब बड़े घेर वाले लहंगे का ट्रेंड भी देखने को मिल रहा है. अब लोग सोशल मीडिया इत्यादि से पसंद कर उससे मिलती जुलती डिजाइन्स की भी मांग करते हैं.

इसके इतर अगर देखा जाए तो ट्रेडिशनल हैवी ब्राइडल लहंगे जो लाल मैरून या गोल्डन रंगों में मिलते हैं, डिजाइनर और कंटेंपरेरी लहंगे हैं खासकर जॉर्जेट और सिल्क ब्लेंड में होते हैं उन्हें भी काफी पसंद किया जाता है, अमूमन ये लहंगे आपको 5 से 15 हज़ार रुपए में मिल जाते हैं जबकि भारी और राजसी लहंगों की मुख्य रेंज ₹25,000 से लेकर ₹1.5 लाख और उससे अधिक तक जाती है, जो कपड़े की क्वालिटी, वर्क की डेंसिटी और डिज़ाइनर कॉपी पर निर्भर करती है.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two and Half Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two and Half Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

बॉलीवुड जैसे कस्टमाइज्ड लहंगे! दुल्हनों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहे ये नए डिजाइन



Source link