Last Updated:
Dhirendra Shastri News: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा का आज समापन वृंदावन पहुंचकर हो गया. इस दौरान एमपी सीएम भी यात्रा में शामिल हुए. वहीं मध्य प्रदेश के इस जिले ने यात्रा के समर्थन में पदयात्रा निकाली.
रिपोर्ट: भीम शंकर साहू
Dindori News: दिल्ली से वृंदावन तक बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का छोटा सा नजारा डिण्डौरी में भी देखने को मिला. बागेश्वर सरकार के समर्थन में मां नर्मदा के पावन तट से ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर कुकर्रामठ तक यहां भी पदयात्रा निकाली गई. इसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. यात्रा में नर्मदा जल से भगवान ऋणमुक्तेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया गया.
15 किलोमीटर लंबी इस पैदल यात्रा में श्रद्धालुओं ने धार्मिक जयकारों के साथ एकता का संदेश दिया. जगह-जगह ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया. डांड़ बिछिया में परिक्रमा वासी धर्मशाला पर सभी पदयात्रियों को ग्रामीणों ने भोजन कराया. अखिल विश्व सत्य सनातन संघ मध्य प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष सोहन लाल साहू और आजाद अध्यापक शिक्षक संघ डिण्डौरी जिलाध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित सहित प्रमुख नेता शामिल हुए.
सोहन लाल साहू ने कहा, “यह पदयात्रा सनातन हिन्दू एकता का प्रतीक है. बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में चल रही यह यात्रा पूरे देश में हिन्दू जागरण ला रही है. आज उस यात्रा के समापम पर डिण्डौरी की जनता ने इसे अपनाकर एकजुटता दिखाई. नर्मदा मां की कृपा से यह यात्रा सफल होगी और सनातन संस्कृति को मजबूत करेगी.” दीक्षित ने जोर देकर कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक सद्भाव बढ़ाते हैं.
यात्रा में सीएम मोहन भी शामिल
बता दें कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में 16 नवंबर को अंतिम दिन हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. मथुरा और वृंदावन यात्रा के उत्साह से भर गया. इसी दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी पहुंचे और बीच रास्ते बैठक पं. धीरेंद्र शास्त्री के साथ भोजन किया. यात्रा जैत गांव से शुरू होकर करीब 7 किलोमीटर पैदल चलने के बाद पावन नगरी वृंदावन पहुंची. मार्ग में भक्तों ने भजन-कीर्तन, जयकारों और धर्मोत्सव के साथ माहौल को पूरी तरह आध्यात्मिक रंग में रंग दिया.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें