भारत पर साउथ अफ्रीका की जीत के साथ ईडन गार्डन्स में टूटा 53 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत पर साउथ अफ्रीका की जीत के साथ ईडन गार्डन्स में टूटा 53 साल पुराना रिकॉर्ड


Last Updated:

India vs South Africa: साउथ अफ्रीका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 30 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम ने ईडन गार्डन्स में 53 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. मैच में साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 124 रन के टारगेट को डिफेंड कर इतिहास रचा है.

साउथ अफ्रीका ने ईडन गार्डन्स में बनाया रिकॉर्ड

कोलकाता: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 30 रन से हरा दिया. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए चौथी पारी में 124 रन बनाने थे. खेल के तीसरे दिन पिच बल्लेबाजी के लिए पिच बहुत ही मुश्किल साबित हुई और लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया सिर्फ 93 रन बनाकर सिमट गई.

इस तरह साउथ अफ्रीका की टीम ने 15 साल बाद टेस्ट में भारत को उसके घर में हराने में सफलता पाई. सिर्फ इतना ही नहीं, टेम्बा बावुमा की कप्तानी मेहमान साउथ अफ्रीकी की टीम ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर टेस्ट में 53 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया इतिहास लिख दिया.

साउथ अफ्रीका ने किया लोएस्ट टोटल को डिफेंड

भारत के खिलाफ मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर टेस्ट में सबसे लोएस्ट टोटल को डिफेंड करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस मामले में साउथ अफ्रीका ने 53 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है. इससे पहले ईडन गार्डन्स के मैदान पर साउथ अफ्रीका के 192 रन का लोएस्ट टोटल डिफेंड किया था. साउथ अफ्रीका ने ये कारनामा साल 1972 में किया था.

मुश्किल पिच पर फेल हुई भारत की बैटिंग

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट में पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल था. साउथ अफ्रीका की टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी की और 159 रन बनाकर सिमट गई. इसके जवाब में टीम इंडिया भी कुछ खास नहीं कर सकी और 189 रन बनाकर 30 रनों की मामूली बढ़त ली. ऐसे में साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में जैसे-तैसे 153 रन बनाए, जिससे भारत को 124 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन मेहमान टीम के गेंदबाजों ने दमदार खेल दिखाते हुए अपने लक्ष्य को डिफेंड कर लिया.

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें

homecricket

भारत पर साउथ अफ्रीका की जीत के साथ ईडन गार्डन्स में टूटा 53 साल पुराना रिकॉर्ड



Source link