मंदसौर के डिगांव में बाड़े में आग, दो गायें झुलसीं: एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया, 15 हजार का नुकसान – Mandsaur News

मंदसौर के डिगांव में बाड़े में आग, दो गायें झुलसीं:  एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया, 15 हजार का नुकसान – Mandsaur News



मंदसौर जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र के डिगांव गांव में मंगलवार सुबह एक किसान के बाड़े में अचानक आग लग गई। लपटें उठते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू किया।

.

घटना नानू पिता नन्दा बागरी के बाड़े में हुई। आग में उनकी दो गायें झुलसकर घायल हो गईं। ग्रामीणों ने पानी के टैंकर की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। झुलसी गायों का उपचार कराया जा रहा है।

घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जानकारी में आग कैसे भड़की, यह स्पष्ट नहीं है। अफजलपुर थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह कनेश के अनुसार सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस आगजनी के कारणों की जांच कर रही है।

आग से बाड़े में रखी सुखला और लकड़ियां जल गईं। लगभग 15 हजार रुपए के नुकसान की आशंका जताई गई है।



Source link