मंदसौर जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र के डिगांव गांव में मंगलवार सुबह एक किसान के बाड़े में अचानक आग लग गई। लपटें उठते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू किया।
.
घटना नानू पिता नन्दा बागरी के बाड़े में हुई। आग में उनकी दो गायें झुलसकर घायल हो गईं। ग्रामीणों ने पानी के टैंकर की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। झुलसी गायों का उपचार कराया जा रहा है।
घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जानकारी में आग कैसे भड़की, यह स्पष्ट नहीं है। अफजलपुर थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह कनेश के अनुसार सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस आगजनी के कारणों की जांच कर रही है।
आग से बाड़े में रखी सुखला और लकड़ियां जल गईं। लगभग 15 हजार रुपए के नुकसान की आशंका जताई गई है।