Last Updated:
Asia Second Largest Chilli Market: क्या आप जानते हैं कि एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मिर्च मंडी कहां है? यह मंडी इतनी विशाल है कि दूर तक सिर्फ लाल मिर्च की ही लालिमा दिखती है. महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु सहित कई राज्यों से किसान और व्यापारी यहां खरीद-फरोख्त करने आते हैं. विदेशों में भी सप्लाई होती है…
Khargone News: मध्य प्रदेश का खरगोन वैसे तो सफेद सोना के लिए देशभर में मशहूर है. प्रदेश में सबसे ज्यादा कपास का उत्पादन इसी जिले में होता है. लेकिन, आप शायद ही जानते होंगे कि एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मिर्च मंडी भी यही मौजूद है. जिले की बड़वाह तहसील के बेड़ियां गांव में स्थित यह मंडी इतनी विशाल है कि जहां नजर जाती है, सिर्फ मिर्च ही नजर आती है. हर साल हजारों क्विंटल लाल मिर्च का कारोबार होता है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि निमाड़ सहित देशभर से किसान यहां पहुंचकर अपनी उपज बेचते हैं. वहीं हजारों लोगों को यही मंडी रोजगार भी देती है. बेड़िया मिर्च मंडी खास तौर पर ‘निमाड़ी लाल’ मिर्च के लिए जानी जाती है. इसका तीखापन और रंग दोनों ही देश–विदेश में पसंद किए जाते हैं. महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु सहित कई राज्यों से किसान और व्यापारी यहां खरीद-फरोख्त करने आते हैं. यहां की मिर्च की मांग विदेशों में भी है और बड़े पैमाने पर एक्सपोर्ट की जाती है.
कितनी बड़ी है यह मंडी?
बेड़िया मिर्च मंडी करीब 21 एकड़ में फैली हुई है. हर सीजन में हजारों किसान अपनी नई फसल लेकर यहां पहुंचते हैं. पिछले साल 2024 में भी करीब 80 हजार क्विंटल लाल मिर्च मंडी में आई थी. यहां 400 से अधिक व्यापारी सक्रिय रहते हैं, जो किसानों की उपज खरीदकर प्रोसेसिंग के बाद देश-विदेश में भेजते हैं.
आत्मनिर्भर भारत मिशन में शामिल
बेड़िया मिर्च मंडी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत मिशन में भी चुना गया है. यहां की मिर्च अपने स्वाद, रंग और गुणवत्ता के लिए पूरे एशिया में प्रसिद्ध है. एकेले खरगोन जिले में करीब 50 हजार हेक्टेयर में मिर्च की खेती होती है. यही वजह है कि यहां की मिर्च को ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ODOP) में शामिल किया गया है, साथ ही इसे विशेष उत्पाद का दर्जा (जीआई टैग) भी मिलने जा रहा है. मंडी से लगभग एक हजार मजदूरों को रोज़गार मिलता है.
ऐसे होती है मिर्च की विदेशों में सप्लाई
किसान पहले मिर्च को बेचते हैं. इसके बाद व्यापारी मंडी में ही मजदूरों से उसकी सफाई और छंटाई करवाते हैं. तैयार मिर्च को बड़े पैमाने पर कनाडा, यूरोप और एशिया के कई देशों में भेजा जाता है. जिसकी वजह से खरगोन को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है.
एशिया की पहले नंबर की मिर्च मंडी
आपको बता दें कि एशिया की सबसे बड़ी मिर्च मंडी भी भारत के आंध्र प्रदेश के गुंटूर शहर में स्थित है, जिसे ‘मिर्ची यार्ड’ भी कहा जाता है. यहां से लाल मिर्च की सप्लाई कई देशों में होती है. गुंटूर और खरगोन दोनों जगह की मिर्च की मांग हमेशा बनी रहती है.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें