CNG भी, हाइब्रिड भी! मिलेगा ताबड़तोड़ माइलेज, 2030 तक टाटा मोटर्स बदल देगी मार्केट का गेम

CNG भी, हाइब्रिड भी! मिलेगा ताबड़तोड़ माइलेज, 2030 तक टाटा मोटर्स बदल देगी मार्केट का गेम


Last Updated:

टाटा मोटर्स 2030 तक PV और EV बाजार में 18-20% हिस्सेदारी का लक्ष्य रखते हुए Curvv, Harrier, Safari, Sierra सहित कई नए मॉडल्स और CNG, हाइब्रिड विकल्प लॉन्च करेगी. कुछ वक्त पहले ईवी कार मार्केट में टाटा का मार्केट शेयर काफी ज्यादा था. वक्त के साथ बढ़ते कॉम्पटिशन के चलते इसमें धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिली. अब कंपनी अपने मार्केट शेयर को बढ़ाने की तैयारी कर रही है.

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स ने पैसेंजर व्हीकल (PV) और इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजारों में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए एक अग्रेसिव प्रोडक्शन की रणनीति बनाई है, जिसका लक्ष्य 2030 तक 18-20% बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है. कंपनी ने शहरी कॉम्पैक्ट EVs, मिडसाइज फैमिली कार्स, लाइफस्टाइल SUVs और प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUVs सहित अलग-अलग सेगमेंट में कई नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई है.

CNG और हाइब्रिड
4-मीटर से ज्यादा लंबी SUVs के लिए CNG और हाइब्रिड पर ध्यान केंद्रित इसके अलावा, घरेलू ऑटोमेकर CNG और हाइब्रिड वाहन सेगमेंट में भी एंट्री करने की योजना बना रहा है, जिसमें 4 मीटर से ज्यादा लंबाई वाली SUVs के लिए ये पावरट्रेन ऑप्शन पेश किए जाएंगे. टाटा के मौजूदा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में तीन ऐसी SUVs शामिल हैं – Curvv, Harrier और Safari, साथ ही अपकमिंग Sierra.

4.3 मीटर सेगमेंट में एंट्री?
एक ऑनलाइन मीडिया प्रकाशन से बात करते हुए, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने कहा कि अगर मांग होगी तो कंपनी 4.3 मीटर सेगमेंट में अपने CNG प्रोडक्ट लाइनअप का विस्तार करने पर विचार कर सकती है. CNG सेटअप को टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जैसा कि Nexon CNG पर उपलब्ध कॉन्फ़िगरेशन में है.

CAFÉ 3 स्टैंडर्ड से इंस्पायर्ड
आगामी CAFÉ 3 स्टैंडर्ड से इंस्पायर्ड CNG विस्तार और हाइब्रिड पावरट्रेन अपनाने की दिशा में यह पुश सख्त CAFÉ 3 एमिशन नॉर्म्स के मद्देनजर है, जो 2027 से प्रभावी होगा. FY2025 में, CNG और हाइब्रिड वाहन सेगमेंट में क्रमशः 35% और 15.40% की ग्रोथ देखी गई. Sierra और Harrier/Safari पेट्रोल जल्द लॉन्च होंगे टाटा मोटर्स 25 नवंबर, 2025 को बहुप्रतीक्षित Sierra मिडसाइज SUV लॉन्च करेगी. लॉन्च के समय, SUV को केवल ICE (आंतरिक दहन इंजन) पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल ऑप्शन शामिल होंगे. टाटा Sierra EV 2026 की शुरुआत में आएगी.

हैरियर और सफारी
टाटा Harrier और Safari पेट्रोल वर्जन 9 दिसंबर, 2025 को लॉन्च होने वाले हैं. दोनों SUVs को टाटा के नए 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से पावर्ड किया जाएगा, जो 170PS की पावर देगा. ट्रांसमिशन ऑप्शंस में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों यूनिट शामिल होंगी.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

CNG भी, हाइब्रिड भी! मिलेगा ताबड़तोड़ माइलेज, टाटा बदल देगी मार्केट का गेम



Source link