युवी की मां से तलाक फिर एक्ट्रेस से दूसरी शादी, योगराज सिंह की कितनी औलाद?

युवी की मां से तलाक फिर एक्ट्रेस से दूसरी शादी, योगराज सिंह की कितनी औलाद?


Last Updated:

Yograj Singh Family Controversy: योगराज सिंह के सिर्फ बयान ही विवादित नहीं होते बल्कि उनकी निजी जिंदगी भी कॉन्ट्रोवर्सी से भरी हुई है. अपनी पहली पत्नी यानी युवराज सिंह की मां को तलाक देने के बाद योगराज ने पंजाबी एक्ट्रेस नीना बुंदेल से शादी की. दो बीवी और चार बच्चे होने के बावजूद योगराज जिंदगी में अकेले पड़ चुके हैं.

योगराज सिंह का परिवार

नई दिल्ली: योगराज सिंह की पहचान अब युवराज सिंह की पिता से ज्यादा उस इंसान की बन चुकी है, जो अपने बयानों से अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बना रहता है. ये सिर्फ भारत के लिए एक टेस्ट और छह वनडे मैच खेल पाने का मलाल ही था, जो उन्होंने अपने बड़े बेटे युवराज को क्रिकेटर बनाने के लिए ‘थर्ड डिग्री’ देने से भी नहीं रोक पाया. अपनी जिद के चलते योगराज ने अपने बेटे को एक सफल इंटरनेशनल क्रिकेटर तो बना दिया, लेकिन असल जिंदगी में वह एक असफल पति और पिता साबित हुए.

योगराज सिंह की पहली शादी युवराज सिंह की मां शबनम कौर से हुई थी. शादी से पहले शबनम मुसलमान थीं. शबनम काफी मॉर्डन ख्यालात की महिला थीं. लेकिन योगराज के गुस्सैल स्वभाव के चलते दोनों के बीच अनबन और लड़ाई होते रहती. इस कपल को दो बच्चे हुए.

योगराज सिंह की दूसरी बीवी नीना बुंदेल (पुरानी फोटो)

बड़ा बेटा युवराज और छोटा बेटा जोरावर. जब युवराज और जोरावर अपने टीन-एज में थे, तब उनके मां-बाप का तलाक हो गया. युवराज सिंह के बचपन में ही दोनों के रास्ते अलग हो गए थे. तलाक के बाद युवराज और जोरावर अपनी मां के साथ रहने लगे.

जोरावर सिंह और विक्टर सिंह

शबनम सिंह से अलग होने के बाद योगराज सिंह ने 90 के दशक की पंजाबी एक्ट्रेस नीना बुंदेल से शादी की. क्रिकेट से संन्यास के बाद योगराज फिल्म इंडस्ट्री में काम करने लगे थे. इसी दौरान वह नीना के करीब आए और दोनों ने शादी का फैसला लिया. शादी के बाद वह अपने पति यानी योगराज सिंह के साथ यूएसए चली गई थीं. यही वजह थी कि उनका फिल्मी करियर भी खत्म हो गया और वह पूरी तरह से परिवार की देखभाल में जुट गईं.

युवराज सिंह की सौतेली बहन एमी

कई बड़ी पंजाबी फिल्मों के साथ-साथ नीना ने म्यूजिक एलबम में भी काम किया है. नीना बुंदेल से योगराज सिंह को दो बच्चे हैं. लड़का विक्टर अपने पिता की ही तरह एक्टिंग इंडस्ट्री से जुड़ा है जबकि बेटी अमरजीत कौर रैकेट प्लेयर हैं. वह पहले टेनिस खेला करती थीं, लेकिन हाल ही में पैडल गेम में भारत का प्रतिनिधित्व (एशिया पैसिफिक पैडल कप में) करने मलेशिया गईं थीं. अमनजोत कौर का निकनेम एमी है. युवराज सिंह अपने सौतेले भाई-बहन साथ के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अंशुल पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव रखते हैं. कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट कर चुके हैं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत की. इ…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अंशुल पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव रखते हैं. कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट कर चुके हैं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत की. इ… और पढ़ें

homecricket

युवी की मां से तलाक फिर एक्ट्रेस से दूसरी शादी, योगराज सिंह की कितनी औलाद?



Source link