इंग्लिश फैंस को पर्थ टेस्ट से पहले मिली गुड न्यूज… फिट हुआ खूंखार गेंदबाज, टीम इंडिया को दे चुका जख्म

इंग्लिश फैंस को पर्थ टेस्ट से पहले मिली गुड न्यूज… फिट हुआ खूंखार गेंदबाज, टीम इंडिया को दे चुका जख्म


The Ashes: एशेज का खुमार छा चुका है, 2 दिन बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में रण का आगाज होगा. इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी. टीम में वो खूंखार गेंदबाज शामिल हो चुका है जिसने घरेलू सीरीज में भारत को तगड़े जख्म दिए थे. भारत-इंग्लैंड सीरीज में इस गेंदबाज की बहादुरी के चर्चे चारों तरफ देखने को मिले थे. इंजरी के चलते ये गेंदबाज कुछ समय के लिए टीम से बाहर रहा लेकिन अब एशेज से पहले कमबैक हो गया है. 

मिली खेलने की इजाजत

हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के पेसर मार्क वुड की. भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान उनका हाथ फ्रैक्चर हुआ था इसके बावजूद वह मैदान में खेलने उतरे थे. अब वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. मार्क वुड को खेलने की अनुमति मिल गई है, जो एशेज सीरीज के शुरुआती मुकाबले में नजर आ सकते हैं. इंग्लैंड ने ऑफ स्पिनर शोएब बशीर के साथ पांच तेज गेंदबाजों को शामिल किया है.

Add Zee News as a Preferred Source


शोएब बशीर भी फिट

शोएब बशीर भी भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान इंजर्ड हुए थे. लेकिन अब फिट हैं. इंग्लैंड की ओर से 19 टेस्ट मुकाबलों में 68 विकेट हासिल कर चुके शोएब बशीर इस फॉर्मेट में 50 विकेट निकालने वाले सबसे युवा इंग्लिश गेंदबाज हैं. वह जुलाई 2025 में भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेले हैं. उंगली में चोट की वजह से बशीर इंग्लैंड की टीम से बाहर रहे. इस पिच पर सूखापन है, जिससे बशीर एक प्रमुख दावेदार बन गए हैं.

ये भी पढ़ें.. शुभमन गिल की गर्दन ने बढ़ाई टेंशन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट खेलेंगे या नहीं? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

कैसा है इंग्लैंड का बॉलिंग अटैक?

सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा, जहां गति और उछाल मिलने की उम्मीद है. ऐसे में मेहमान टीम केवल तेज गेंदबाजी आक्रमण पर निर्भर रहने की अपनी रणनीति पर ही कायम रह सकती है. इंग्लैंड की संभावित टीम में मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, कप्तान बेन स्टोक्स और ब्रायडन कार्स जैसे खिलाड़ी हैं, जो 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं.



Source link