इंदौर में पिछले 60 घंटों में 6 देह दान हुए हैं। यह चिकित्सा के क्षेत्र में छह परिवारों द्वारा दिया गया अनमोल योगदान है। दान की गई इन देहों पर मेडिकल स्टूडेंट्स अध्ययन करेंगे और उन्हें नई दिशा मिलेगी। खास बात यह कि इसी दौरान 14 लोगों के निधन के बाद उन
.
दरअसल, ये देह दान से मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए एक अलग प्रकार का उपहार है जिनसे वे एनाटॉमी स्टडी करेंगे। यह नेक काम छह परिवारों के साथ मुस्कान ग्रुप और अन्य सामाजिक संगठनों के सामूहिक सहयोग से हुआ है।
इनके परिवारों ने किया देहदान…

इन सभी देहदानियों को उनकी अंतिम यात्रा से पहले मध्य प्रदेश शासन द्वारा शासकीय सम्मान स्वरूप 6 सदस्यीय पुलिस दल द्वारा ‘गॉड ऑफ ऑनर’ दिया गया। इनमें से तीन देहदान अरविंदो मेडिकल कॉलेज, दो एमजीएम मेडिकल कॉलेज और एक देहदान इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में संपन्न हुआ।

14 की आंखें, 6 की त्वचा परिजनों ने डोनेट की इन 6 देह दानों के अलावा 14 लोगों की आंखें और 6 लोगों की त्वचा उनके परिजन ने डोनेट की है। ये अनेक लोगों को नया जीवन प्रदान करेंगे और कई जिंदगियों की अंधेरी दुनिया में उजियारा करेंगे।
जिन लोगों की आंखें डोनेट की गई हैं, वे कंचन बेन कामदार, मधुलिका शर्मा, नारायणदास वालेचा, मुरारीलाल अग्रवाल, राधा देवी गर्ग, विनोद बाई जैन, किशनदास चंदानी, कांता गुप्ता, शांता श्रीमाल और कमला पाहवा हैं।
इस नेक काम में उमा झंवर, साधना सोडानी, नरेश फुंदवानी, धीरज कुंडल, राजेंद्र माखिजा, महेश खत्री, डॉ के. रायसिंघनी, तकनीकी सेवा में जीतू बगानी, अनिल गोरे, निविदिता गोयल, जयवंत निकम द्वारा समन्वय किया गया जिनसे सारी प्रोसेस पूरी हुई।
यह खबर भी पढ़ें…
ब्रेन डेड एडवोकेट की स्किन से बचेंगी और 5 जिंदगियां

अभिजीता की दोनों किडनियां, लिवर, कॉर्निया और स्किन डोनेट की गई हैं।
इंदौर में लंग्स में इन्फेक्शन के चलते ब्रेन डेड घोषित एडवोकेट अभिजीता राठौर ने कई लोगों को जिंदगी दी है। उनकी दोनों किडनियां और लिवर इंदौर में ही 3 मरीजों को ट्रांसप्लांट किए गए। तीनों मरीज काफी गंभीर थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…