नरसिंहपुर जिले के करेली में बुधवार रात करीब 9 बजे नेशनल हाईवे-44 पर डीएम पैलेस के पास ट्राला और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे से हाईवे पर लगभग 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा।
.
हादसे में ट्रक चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया था। स्थानीय लोगों, पुलिस और जेसीबी की मदद से काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। घायल चालक को तुरंत एम्बुलेंस से करेली सरकारी अस्पताल भेजा गया।
चालक ट्रक के केबिन में फंस गया था
करेली थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब एक ट्राला अचानक एक सड़क से दूसरी तरफ मुड़ गया। इसी दौरान बरमान की ओर से आ रहा ट्रक उसकी चपेट में आ गया, जिससे ट्रक चालक केबिन में फंस गया। थाना प्रभारी ने स्थानीय लोगों की तुरंत जेसीबी उपलब्ध कराने और उनकी तत्परता से ड्राइवर की जान बचाने की सराहना की।
हादसे के बाद मार्ग पर 5 किलोमीटर तक जाम लग गया।
थाना प्रभारी के अनुसार, क्लीनर के पैर में भी चोट आई है, लेकिन दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। हादसे के बाद भी हाईवे पर यातायात प्रभावित है और पुलिस मार्ग को बहाल करने के प्रयासों में जुटी हुई है।
