इंदौर में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन: उम्मीदवारों के लिए जारी की जिलावार तारीखें, आज प्रशिक्षण – Indore News

इंदौर में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन:  उम्मीदवारों के लिए जारी की जिलावार तारीखें, आज प्रशिक्षण – Indore News


इंदौर में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। ये आयोजन आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस महू और जिला प्रशासन के निर्देशन में 20 नवंबर से 5 दिसंबर तक होगा। ये आयोजन इंदौर के तक्षशिला परिसर (स्पोर्ट्स ग्राउंड) देवी अहिल्या विश्वविद्य

.

उप संचालक रोजगार पी.एस.मंडलोई ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए जिलावार तारीख भी निर्धारित कर दी गई है। इसमें 23 नवंबर को नीमच, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी और बुरहानपुर जिले के उम्मीदवार भर्ती रैली में शामिल होंगे।

24 नवंबर को मंदसौर, 25 नवंबर को रतलाम और शाजापुर, 26 नवंबर को शाजापुर और खंडवा, 27 नवंबर को देवास एवं धार, 28 नवंबर को उज्जैन एवं खरगोन तथा 29 नवंबर को आगर मालवा और इंदौर के उम्मीदवार रैली में शामिल होंगे। एग्जाम पास कर चुके उम्मीदवार को प्रवेश पत्र ईमेल और इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर भेज दिए हैं।

उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र के साथ सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स एवं कलर फोटो के साथ उपस्थित होना है। मंडलोई ने बताया कि गुरुवार को जिन लोगों की ड्यूटी लगी है उनकी मीटिंग आयोजन स्थल पर आयोजित की गई है। जहां उन्हें ड्यूटी को लेकर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।



Source link