MP के पुलिस अफसर पर फैशन डिजाइनर के गंभीर आरोप: 26 लाख की शॉपिंग, दिल्ली–मुंबई के होटलों में साथ ठहरे; AIG बोले-जांच का सामना करेंगे – Madhya Pradesh News

MP के पुलिस अफसर पर फैशन डिजाइनर के गंभीर आरोप:  26 लाख की शॉपिंग, दिल्ली–मुंबई के होटलों में साथ ठहरे; AIG बोले-जांच का सामना करेंगे – Madhya Pradesh News


लोकायुक्त एसपी रहे और अब एआईजी राजेश मिश्रा के खिलाफ पीएचक्यू ने जांच शुरू कर दी है। डीजीपी कैलाश मकवाणा ने भास्कर से बातचीत में कहा कि राजेश मिश्रा के खिलाफ शिकायत मिली है। इसकी निष्पक्ष जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही आगामी कार्रवाई की

.

बता दें कि राजस्थान की एक फैशन डिजाइनर ने मिश्रा पर 30.59 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने डीजीपी कैलाश मकवाणा, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को शिकायत भेजी है, जिसमें जयपुर यात्रा के खर्च की रसीदें भी संलग्न हैं। भास्कर ने जब फैशन डिजाइनर से बात की तो वह बोलीं- मैं जिसे अपना सबकुछ मान बैठी थी, उसने ही मेरा भरोसा तोड़ दिया।

मैं उनकी हर चाल में फंसती चली गई और झूठे प्रेम प्रपंच में अपना सबकुछ खो बैठी। उधर, फैशन डिजाइनर के आरोपों पर एआईजी राजेश मिश्रा ने भास्कर से कहा कि जांच चल रही है। जांच होने दीजिए। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि फैशन डिजाइनर से उनके किसी तरह के व्यवसायिक संबंध थे।

उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया कि उस महिला ने उनके परिवार को 26 लाख की डायमंड ज्वेलरी दिलाई। पढ़िए रिपोर्ट

DGP को भेजी गई लिखित शिकायत के मुख्य अंश फैशन डिजाइनर ने डीजीपी को भेजी अपनी शिकायत में पूरे घटनाक्रम को एक ‘पूर्व नियोजित साजिश’ बताया है। शिकायत के मुख्य पॉइंट्स इस तरह हैं:

  • पद का रौब और विश्वासघात: ‘राजेश कुमार मिश्रा और उनकी पत्नी ने मेरे साथ जानबूझकर धोखाधड़ी, विश्वासघात तथा अपने पद का गलत उपयोग कर मेरा शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण किया है।
  • पत्नी के बिजनेस का झांसा: यह पति-पत्नी की एक पूर्व नियोजित साजिश थी, जिसमें उन्होंने पत्नी के फैशन बिजनेस और बुटीक को बढ़ावा देने की बातें करके मेरा विश्वास जीता और मेरी भावनाओं से खेलते हुए मेरा बिजनेस हड़पने का प्रयास किया।
  • शादी का प्रलोभन: राजेश मिश्रा ने मुझे शादी का भरोसा दिलाया और बार-बार व्यक्तिगत रूप से करीब आए। एक ब्राह्मण पुरुष, जिनकी छवि एक वरिष्ठ अधिकारी की है, जब वह मुझे मंदिर लेकर जाते हैं तो मुझे उन पर विश्वास करना स्वाभाविक लगने लगा।
  • सबूतों का हवाला: शिकायतकर्ता ने अपने दावों के समर्थन में होटल बुकिंग की रसीदें, ज्वेलरी और कपड़ों की खरीदी के बिल, क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट, सीसीटीवी फुटेज, वॉट्सऐप चैट रिकॉर्ड्स और तस्वीरों सहित कई सबूत होने का दावा किया है।
पीड़िता ने शिकायत के साथ वॉट्सएप चैटिंग के स्क्रीन शॉट भी भेजे हैं। पुलिस से मांग की है कि संबंधित मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल और इंटरनेट प्रोटोकॉल डिटेल रिकॉर्ड की भी जांच की जाए।

पीड़िता ने शिकायत के साथ वॉट्सएप चैटिंग के स्क्रीन शॉट भी भेजे हैं। पुलिस से मांग की है कि संबंधित मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल और इंटरनेट प्रोटोकॉल डिटेल रिकॉर्ड की भी जांच की जाए।

30 लाख रु. हड़पने का आरोप, नंबर ब्लॉक किया आरोपों के मुताबिक, इस रिश्ते का इस्तेमाल सिर्फ भावनात्मक शोषण के लिए नहीं, बल्कि एक बड़ी वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए भी किया गया। पीड़िता का कहना है कि फरवरी 2025 में उसकी राजेश मिश्रा से मुलाकात हुई थी। मार्च में पहली बार उन्होंने संपर्क किया इसके बाद लगातार संपर्क में रहे। इन आठ महीनों में उन्होंने आर्थिक और मानसिक शोषण किया।

  • 26 लाख की डायमंड ज्वेलरी: फैशन डिजाइनर ने बताया कि मिश्रा परिवार ने जयपुर के ‘वेलेंटाइन ज्वेलरी हाउस’ से लगभग 26 लाख रुपए के हीरे के गहने खरीदे। इस दौरान राजेश मिश्रा और उनकी दोनों बेटियां भी मौजूद थीं। इस महंगी खरीद का भुगतान फैशन डिजाइनर से नकद (कैश) में करवाया गया। उन्हें भरोसा दिलाया गया था कि यह रकम बाद में लौटा दी जाएगी।
  • 4 लाख के अन्य खर्चे: इसके अलावा, जयपुर यात्रा के दौरान होटल हॉलिडे-इन में ठहरने, महंगे रेस्टोरेंट के बिल, शॉपिंग, बर्थडे पार्टी और अन्य उपहारों पर लगभग 4 लाख रुपए खर्च हुए। इन खर्चों का भुगतान फैशन डिजाइनर ने अपने क्रेडिट कार्ड और नकद के जरिए किया।

यह पूरी रकम चुकाने का वादा कर मिश्रा परिवार जयपुर से रवाना हो गया और 6 अक्टूबर, 2025 को होटल से निकलते ही उन्होंने फैशन डिजाइनर का नंबर ब्लॉक कर दिया।

जयपुर के होटल का 98 हजार का बिल। इस बिल का पेमेंट फैशन डिजाइनर ने ही किया है।

जयपुर के होटल का 98 हजार का बिल। इस बिल का पेमेंट फैशन डिजाइनर ने ही किया है।

नलखेड़ा में ‘पति-पत्नी’ बनकर किया हवन, होटलों में शोषण का आरोप शिकायत में सबसे गंभीर आरोपों में से एक यह है कि राजेश मिश्रा ने उन्हें अलग-अलग शहरों के बड़े होटलों में ठहराया और वहां उन्हें अपनी पत्नी बताकर शारीरिक संबंध बनाए। जब हमने फैशन डिजाइनर से पूछा कि क्या उन्होंने नलखेड़ा के बगलामुखी मंदिर में पति-पत्नी बनकर हवन किया था, तो उन्होंने ‘हां’ में जवाब दिया।

उन्होंने बताया, ‘उस समय उनकी पत्नी साथ नहीं थीं। जब पुजारी ने पूछा कि क्या आप जोड़े से हवन करेंगे, तो उन्होंने (राजेश मिश्रा ने) ही कहा था कि हां, जोड़े से ही करेंगे। इस दौरान हम इंदौर की एक होटल में साथ ही ठहरे थे।’

भास्कर की फैशन डिजाइनर से बातचीत…

‘पापा की तरह केयर करते थे, कहते थे साथ मरेंगे’ शिकायतकर्ता फैशन डिजाइनर ने जब भास्कर से बात की, तो उनका दर्द और टूटा हुआ विश्वास उनकी आवाज में साफ झलक रहा था। उन्होंने कहा, ‘मैं जिसे अपना सबकुछ मान बैठी थी, उसने ही मेरा भरोसा तोड़ दिया। मैं उनकी हर चाल में फंसती चली गई और झूठे प्रेम प्रपंच में अपना सबकुछ खो बैठी।’ फैशन डिजाइनर ने बताया, मेरे मोबाइल में उनका नंबर ‘पापा’ के नाम से सेव था।

वो मेरी हर छोटी-बड़ी बात की परवाह करते थे, बिल्कुल एक पिता की तरह। रोज सुबह उठते ही उनका वीडियो कॉल आता था और रोज रात को सोने से पहले हम दो-दो घंटे तक वीडियो कॉल पर बात करते थे।’ उन्होंने आगे बताया, ‘वो मुझसे कहते थे कि हम साथ में ही मरेंगे, अगले जन्म में भी साथ रहेंगे। मुझे ऐसी-ऐसी रूमानियत भरी रील्स भेजते थे कि मैं अपनी सुध-बुध खो बैठती थी।

वो मेरे लिए भोपाल में एक घर ढूंढ रहे थे, मुझे अपने पास बुलाना चाहते थे। हद तो तब हो गई जब उनकी पत्नी ने मुझसे गले लगकर कहा कि तुम भी हमारे साथ ही रह लो। क्या यह सब एक साजिश का हिस्सा नहीं था?

शिकायत से 2 मिनट पहले तक करती रही फोन, पर मिला सिर्फ धोखा जब भास्कर ने उनसे पूछा कि अगर इतना गहरा रिश्ता था तो फिर शिकायत करने की नौबत क्यों आई? इस पर उन्होंने जो बताया, वह इस कहानी के सबसे दर्दनाक पहलुओं में से एक है। वह बोलीं- जयपुर से जाते ही उन्होंने और उनकी पत्नी ने मेरे तीनों नंबर ब्लॉक कर दिए। मैं उनसे मिलने के लिए भोपाल में पुलिस मुख्यालय (PHQ) तक गई, लेकिन उन्होंने मिलने से साफ इनकार कर दिया।

आप यकीन नहीं करेंगे, मैं 31 अक्टूबर को उनके खिलाफ पहली शिकायत दर्ज कराने से ठीक 2 मिनट पहले तक उन्हें फोन करती रही। मेरे पास सारे कॉल रिकॉर्ड्स हैं। मैं बस एक आखिरी बार उनसे बात करना चाहती थी। अगर वो उस दिन भी मुझसे सिर्फ इतना कह देते कि ‘जो हुआ भूल जाओ’, तो शायद मैं सब भूलकर उन्हें फिर से अपना मान लेती। लेकिन मुझे जवाब तक नहीं मिला। मैं पूरी तरह टूट चुकी हूं।

आरोपों पर क्या बोले AIG राजेश मिश्रा और DGP? जब दैनिक भास्कर ने इन गंभीर आरोपों पर एआईजी राजेश मिश्रा का पक्ष जानना चाहा, तो उन्होंने बेहद नपा-तुला जवाब दिया।

यह गौर करने वाली बात है कि उन्होंने ‘व्यवसायिक’ संबंधों से तो इनकार किया, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया कि उस महिला ने उनके परिवार को 26 लाख की डायमंड ज्वेलरी दिलाई थी। बगलामुखी मंदिर में साथ हवन करते हुए फोटो और अन्य आरोपों पर उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया। वहीं, इस हाई-प्रोफाइल मामले पर मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाणा ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है।



Source link