Sulabh toilets cleared at bus stand, but not built | बस स्टैंड पर सुलभ शौचालय की मंजूरी, लेकिन बना नहीं

Sulabh toilets cleared at bus stand, but not built | बस स्टैंड पर सुलभ शौचालय की मंजूरी, लेकिन बना नहीं


मंडीबामोरा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ग्राम पंचायत द्वारा कहीं भी सुलभ शौचालय नहीं बनाए जाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिदिन अप-डाउन करने वाली महिला यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी का सामना बस स्टैंड पर करना पड़ता है। यहां पर कई छोटे-बड़े शहरों से लोगों का आना जाना लगा रहता है। बस स्टैंड पर सुलभ कांप्लेक्स नहीं होने के कारण महिला एवं पुरुषों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मंडीबामोरा में कई बार ग्राम पंचायत एवं शासन से सुलभ कांप्लेक्स की बनाने की मांग की जा चुकी है। इस आधार पर विधायक द्वारा यात्री प्रतीक्षालय सुलभ कांप्लेक्स के लिए राशि स्वीकृत करा दी गई है लेकिन अभी तक सुलभ कांप्लेक्स बना नहीं है। मंडीबामोरा में हर रोज बढ़ी संख्या में रोजमर्रा की जरूरत का सामान खरीदने व अन्य कामों के लिए महिलाएं पुरुष आते हैं।

0



Source link