सीहोर की कोतवाली पुलिस ने मंदिरों की दानपेटी और दुकानों से चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपी से चोरी की दानपेटी, नकदी और चोरी के पैसों से खरीदा गया मोबाइल सहित कु
.
पुलिस के अनुसार, 12-13 जुलाई की रात सीहोर के सब्जी मंडी स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर से ताला काटकर दानपेटी चुराई गई थी। इस संबंध में थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद, 27-28 अक्टूबर की रात श्री सिद्ध बंदी हनुमान मंदिर, पुरानी जेल सीहोर से भी दानपेटी चोरी हुई थी। इस मामले में भी थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
तीसरी घटना 19 नवंबर की रात को हुई, जब कंचन मार्केट स्थित एक कलर पेंट की दुकान का ताला काटकर नकदी चोरी की गई। इस पर भी कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इस टीम को आरोपी और चोरी के सामान की तलाश में लगाया गया।
कोतवाली पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर तंत्र की मदद से शातिर चोर शानू उर्फ सुनील पिता राकेश सोलंकी निवासी जोशी मोहल्ला गंज, सीहोर को गिरफ्तार किया। आरोपी ने दो मंदिरों और एक दुकान में चोरी करने की बात कबूल की है।
आरोपी से चोरी की गई दानपेटी, नकदी और चोरी के पैसों से खरीदा गया मोबाइल फोन सहित कुल लगभग 30 हजार रुपए का माल बरामद किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।