Ducati की नई बाइक Scrambler 1100 Pro और 1100 Sport Pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स | bikes – News in Hindi

Ducati की नई बाइक Scrambler 1100 Pro और 1100 Sport Pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स | bikes – News in Hindi


इटली की वाहन निर्माता कंपनी Ducati ने अपनी बीएस6 Scrambler 1100 Pro को लॉन्च कर दिया है. वेरिएंट प्रो(Pro) और स्पोर्ट प्रो(Sport Pro) में लॉन्च किया गया है.

इटली की वाहन निर्माता कंपनी Ducati ने अपनी बीएस6 Scrambler 1100 Pro को लॉन्च कर दिया है. वेरिएंट प्रो(Pro) और स्पोर्ट प्रो(Sport Pro) में लॉन्च किया गया है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    September 22, 2020, 1:03 PM IST

नई दिल्ली. इटली की बड़ी कंपनी Ducati ने फेस्टिवल सीजन को भुनाने के लिए अपनी नई बाइक BS6 Scrambler 1100 Pro को लॉन्च कर दिया है. इसकी भारत में शुरुआती कीमत 11.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) तय की गई है. वेरिएंट प्रो(Pro) और स्पोर्ट प्रो(Sport Pro) में लॉन्च किया गया है. इस बाइक को कंपनी ने इसी साल जनवरी में लॉन्च किया था.

Ducati की नई बाइक की कीमत के बारे में जानिए- BS6 Scrambler 1100 Pro की भारत में कीमत 11.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) है. वहीं, Scrambler 1100 Sport की कीमत 13.74 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) है.

नई Ducati Scrambler स्क्रैम्बलर बाइक को दो वेरिएंट प्रो(Pro) और स्पोर्ट प्रो(Sport Pro) में लॉन्च किया गया है. जिसमें 1,079 सीसी का एल-ट्विन BS6 इंजन मौजूद है. यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 88 एनएम का पीक टॉर्क और 4,750 आरपीएम पर 85 बीएचपी की अधिकतम पावर देता है.

नए स्टाइलिंग अपडेट के अलावा स्क्रैम्बलर स्पोर्ट प्रो में ओहलिन्स सस्पेंशन, कैफे रेसर स्टाइल बार-एंड मिरर्स के साथ लोअर हैंडलबार दिया गया है. इसके साथ ही स्क्रैंबलर 1100 स्पोर्ट प्रो में नए ग्राफिक्स 1100 का लोगो और एक नया मैट ब्लैक कलर स्कीम भी उपलब्ध है.





Source link