शुभमन गिल 2025 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर, कब तक होगी वापसी: रिपोर्ट

शुभमन गिल 2025 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर, कब तक होगी वापसी: रिपोर्ट


Last Updated:

शुभमन गिल 2025 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर- रिपोर्ट

नई दिल्ली. भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को गर्दन की चोट के कारण लंबे समय तक मैदान से बाहर रहना पड़ेगा. गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले ही उन्हें बाहर कर दिया गया है. कोलकाता टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी, जिसके कारण वह पहली पारी में सिर्फ 3 गेंद खेल पाए और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे.

टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई) की रिपोर्ट के अनुसार, गिल की चोट पहले से अधिक गंभीर है और अब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज भी नहीं खेल पाएंगे. 26 साल के गिल इस साल के बाकी समय के लिए भी मैदान से बाहर रहेंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि गिल को नर्व इंजरी हुई है. उन्हें फिलहाल इंजेक्शन दिए जा रहे हैं और उनके रिहैब का प्रोसेस कुछ दिनों बाद ही शुरू हो जाएगा.

शुभमन गिल कब लौटेंगे?

रिपोर्ट के अनुसार, टीम मैनेजमेंट चाहता है कि गिल जल्द से जल्द फिट हो जाएं, लेकिन 2026 टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए उनकी चोट को सावधानीपूर्वक संभाला जा रहा है. संभावना है कि गिल 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में वापसी कर सकते हैं. भारत 11 जनवरी से तीन वनडे और 21 जनवरी से पांच टी20 मैच खेलेगा, जो मेगा इवेंट से पहले टीम का आखिरी असाइनमेंट होगा.

वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान होने के साथ-साथ गिल टी20 टीम के उप-कप्तान भी हैं, जहां सूर्यकुमार यादव टीम की अगुवाई करते हैं.भारत के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा आज बाद में की जाएगी, जब अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक होगी.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

शुभमन गिल 2025 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर, कब तक होगी वापसी: रिपोर्ट



Source link