घर पर खेल रहे हो क्या… लाइव मैच में कुलदीप यादव पर भड़के ऋषभ पंत

घर पर खेल रहे हो क्या… लाइव मैच में कुलदीप यादव पर भड़के ऋषभ पंत


Last Updated:

India vs South Africa 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है. मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है. ऐसे में कार्यवाहक कप्तान ऋषभ पंत की टेंशन बढ़ गई. इस टेंशन में उन्होंने कुलदीप यादव को डांट भी लगा दी.

कुलदीप यादव को ऋषभ पंत ने लगाई डांट

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है. मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. खेल के पहले दिन साउथ अफ्रीकी टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए थे. दूसरे साउथ अफ्रीका की पारी को सेनुरन मुथुसामी और कायल वैरेन ने आगे बढ़ाया. इसी दौरान दूसरे दिन के शुरू होते ही मैदान पर टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान ऋषभ पंत का गुस्सा देखने को मिल गया.

ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव को सबके सामने डांट लगाई. दरअसल हुआ ये था कि दूसरे दिन के सुबह के सेशन में टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी सुस्त दिख रहे थे. फील्डर जॉगिंग करते हुए अपने पोजीशन पर जा रहे थे, जिससे कुलदीप यादव समय पर गेंदबाजी शुरू नहीं कर पाए. ऐसे में पंत ने विकेट के पीछे से कुलदीप को डांट लगा दी.

ऋषभ पंत को मिली चेतावनी

कुलदीप को लगी डांट के पीछे की वजह ऋषभ पंत को मिली वार्निंग थी. खेल के दूसरे दिन पंत को ओवर समय पर शुरू नहीं करने के लिए वार्निंग मिली. पहले दिन भी इस लेट लतीफी के लिए वार्निंग मिल चुकी थी. ऐसे में पंत नहीं चाहते थे कि तीसरी वार्निंग मिले, जिससे पांच रन की पेनल्टी लगती है. ऐसे में पंत ने गुस्से में कुलदीप से कहा, “यार, 30 सेकंड का टाइमर है. घर पे खेल रहे हो क्या? एक बॉल डाल जल्दी.”

क्या है ओवर शुरू करने का स्टॉप क्लॉक नियम

बता दें कि आईसीसी ने इसी साल टेस्ट मैचों में स्टॉप क्लॉक का नियम लागू किया है. इस नियम के अनुसार फील्डिंग करने वाली टीम ओवर खत्म होने के 1 मिनट के भीतर अगला ओवर शुरू होना है.ऐसे में अगल नियम का पालन नहीं होता है तो फील्डिंग टीम को दो वार्निंग दी जाती है. अगर तीसरी बार भी नियम को तोड़ा जाता है तो फिर बैटिंग करने वाली टीम के स्कोर में 5 रन जोड़ दिए जाते हैं.

हालांकि, हर 80 ओवर के बाद चेतावनियों की गिनती रीसेट हो जाएगी. यानी अगर 80 ओवर के भीतर दो चेतावनी मिली है तो फिर 81वें ओवर के बाद फिर से नई वार्निंग की गितनी होगी यानी उस पर पेनल्टी नहीं लगेगी जब तक की तीसरी वार्निंग ना मिले.

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें

homecricket

घर पर खेल रहे हो क्या… लाइव मैच में कुलदीप यादव पर भड़के ऋषभ पंत



Source link