नरसिंहपुर में दो लोडेड ट्रकों और डंपर की भिड़ंत: भामा के पास आमने-सामने की टक्कर; एक ड्राइवर घायल, 4 घंटे लगा जाम – Narsinghpur News

नरसिंहपुर में दो लोडेड ट्रकों और डंपर की भिड़ंत:  भामा के पास आमने-सामने की टक्कर; एक ड्राइवर घायल, 4 घंटे लगा जाम – Narsinghpur News


नरसिंहपुर जिले के भामा गांव में रविवार सुबह करीब 11 बजे गाडरवारा और तेंदूखेड़ा सड़क मार्ग के बीच दो लोडेड ट्रकों और एक डंपर की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में आलू से भरे एक ट्रक का चालक घायल हो गया। उसे स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन की मदद

.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सड़क पर फैले मलबे और वाहनों के सामान के कारण स्टेट हाईवे पर लगभग 4 घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। दोनों दिशाओं में कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

फ्लाई ऐश और ट्रकों की टर्निंग पॉइंट पर आमने-सामने हुई भिड़ंत

तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी बी.एल. त्यागी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि फ्लाई ऐश और आलू से भरे ट्रकों की टर्निंग पॉइंट पर आमने-सामने भिड़ंत हुई। उन्होंने पुष्टि की कि आलू भरे ट्रक के चालक को चोटें आई हैं और उसे तेंदूखेड़ा अस्पताल भेजा गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि तेंदूखेड़ा और गाडरवारा में पॉइंट लगाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है। चूंकि दोनों वाहन पूरी तरह लोडेड थे, इसलिए सड़क को साफ करने में अधिक समय लग रहा है और यातायात को पूरी तरह बहाल होने में देर लग सकती है।



Source link