स्मृति मंधाना के पिता की अब कैसी सेहत, डॉक्‍टर ने बताया, जानिए पल-पल की अपडेट

स्मृति मंधाना के पिता की अब कैसी सेहत, डॉक्‍टर ने बताया, जानिए पल-पल की अपडेट


Last Updated:

Smriti Mandhana’s Father health updates: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी फिलहाल टल गई है. मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचनाक खराब हो गई. जिसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल मंधाना के पिता की हालत स्थिर है. मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने कन्फर्म किया कि स्मृति के पिता की तबीयत ठीक नहीं है और परिवार ने सेरेमनी को रोकने का फैसला किया है.

स्मृति मंधाना की तबीयत अचानक बिगड़ी, पल पल की अपडेट्स.

नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी फिलहाल टाल दी गई है. मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की अचानक तबीयत खराब होने की वजह से शादी को फिलहाल पोस्टपोन कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि स्मृति के पिता को हार्ट अटैक आने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. स्मृति और पलाश की शादी शनिवार 23 नंवबर को होनी थी.

सांगली में सेलिब्रेशन पूरे हफ्ते से चल रहा था
सांगली में सेलिब्रेशन पूरे हफ्ते से चल रहा था. जिसमें फ़ैन्स को आम तौर पर शांत रहने वाली ओपनर स्मृति मंधाना की शादी से पहले की खुशियों की झलकियां सोशल मीडिया के जरिए मिलती रहीं. मंधाना और पलाश मुच्छल 2019 से रिलेशनशिप में थे. दोनों की मुलाकात मुंबई के क्रिएटिव सर्कल में कॉमन दोस्तों के ज़रिए हुई थी.

सर्वहित हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. नमन शाह ने कहा, ‘स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मनंदना को रात करीब 11:30 बजे बाईं ओर सीने में दर्द होने के बाद हार्ट अटैक के लक्षण महसूस हुए. उन्हें आगे की जांच के लिए तुरंत सांगली के सर्वहित हॉस्पिटल और मेडिकल रिसर्च सेंटर में ले जाया गया. उनके कार्डियक एंजाइम थोड़े बढ़े हुए होने के बावजूद, उन्हें लगातार ऑब्जर्वेशन की जरूरत है. हमारे कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ. रोहन थानेदार ने भी उनकी जांच की है.





Source link