डबल फाटक के पास रविवार सुबह 7:40 मिनिट पर ओएचई टॉवर वेगन पटरी से उतर (डिरेल) गई। हादसा डाउन ट्रैक पर शंटिंग के दौरान हुआ। टॉवर वेगन के पटरी से नीचे उतरने से करीब 5:45 घंटे तक डाउन ट्रैक बंद रहा। इससे मुंबई से इटारसी की ओर जाने वाली 36 ट्रेनें प्रभाव
.
ट्रेनें मुंबई से लेकर जलगांव, खंडवा, बुरहानपुर, खिरकिया, भिरंगी, चारखेड़ा में खड़ी रही। इससे हजारों यात्री प्लेटफॉर्म पर परेशान होते नजर आए। ओएचई टॉवर वेगन के पटरी से नीचे उतरन के बाद रेलवे विभाग में हडकंप मच गया। एडीआरएम योगेंद्र बघेल समेत कर्मचारियों से लेकर अधिकारी माैके पर पहुंचे।
जेसीबी और क्रेन से टॉवर वेगन को उठाने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में इटारसी से आई टीम ने हाइड्रोलिक जैक से टॉवर वेगन को पटरी से हटाकर ट्रैक को दुरुस्त किया।
आसपास के स्टेशनों पर परेशान होते रहे हजारों यात्री
जांच के आदेश दिए हैं
हरदा यार्ड में शंटिंग के दौरान रेलवे टावर वैगन के पटरी से उतरने के कारण केवल डाउन लाइन पर लगभग 5 घंटे 45 मिनट तक रेल यातायात प्रभावित रहा। इस दौरान 8 ट्रेनें प्रभावित हुई। घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। – पंकज त्यागी, डीआरएम, भोपाल
कर्मचारी की गलती से हुआ हादसा
ओएचई टॉवर वेगन के पटरी से उतरने के मामले की जांच शुरू हो गई है। अधिकारिक सूत्रों की माने तो प्रथम दृष्टया हादसे में रेलवे कर्मचारी की गलती है। समिति की जांच रिपोर्ट के बाद अंतिम कारण का पता लगेगा। साथ ही अधिकारियों ने ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए व्यवस्था में सुधार की सिफारिशें करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।